U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी का फिर चला बल्ला, बांग्लादेश के खिलाफ 67 गेंदों में जड़े 72 रन; 6 चौके और 3 छक्के शामिल
ICC Under 19 World Cup 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 107.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 67 गेंदों में 72 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. इससे पहले, वैभव यूएसए के खिलाफ महज 2 रन ही बना पाए थे. हालांकि, उस मैच को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था.;
Vaibhab Sooryavanshi fifty against Bangladesh U19: अंडर-19 विश्वकप 2026 के ग्रुप ए के मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 67 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 72 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.46 रहा.
वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ पहले विकेट के लिए 12 रन जोड़े. वहीं, दूसरे विकेट के लिए वेदांत त्रिवेदी के साथ 0, तीसरे विकेट के लिए विहान मल्होत्रा के साथ 41 और चौथे विकेट के लिए अभिज्ञान कुंडू के साथ मिलकर 62 रन की पार्टनरशिप की. वैभव चौथे विकेट के रूप में 26.2 ओवर में 115 रन के स्कोर पर आउट हुए.
आयुष म्हात्रे का बल्ला रहा खामोश
कप्तान आयुष म्हात्रे का बल्ला खामोश रहा. वे 12 गेंद में 1 चौके की मदद से महज 6 रन ही बना सके. वहीं, वेदांत त्रिवेदी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि विहान मल्होत्रा ने 6 और हरवश पंगालिया ने 2 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
यूएसए के खिलाफ महज 2 रन ही बना पाए थे वैभव
यूएसए के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी महज 2 रन ही बना पाए थे. बारिश से प्रभावित इस मैच को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. हेनिल पटेल को 5 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.