Begin typing your search...

Indore ODI से पहले Team India ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, भस्म आरती में शामिल हुए Virat Kohli | Video

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. विराट कोहली, कुलदीप यादव, केएल राहुल और कोच गौतम गंभीर समेत टीम के सदस्यों ने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और 18 जनवरी को इंदौर में होने वाला आखिरी मैच विजेता तय करेगा. खिलाड़ियों का मंदिर दर्शन फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Indore ODI से पहले Team India ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, भस्म आरती में शामिल हुए Virat Kohli | Video
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 17 Jan 2026 7:59 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अपने सबसे अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है. इंदौर में होने वाले आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मुकाबला तय करेगा कि ट्रॉफी किसके नाम जाएगी. ऐसे में खिलाड़ियों का मंदिर पहुंचना सिर्फ आस्था नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती का संकेत भी माना जा रहा है.

मैच से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक सबसे पहले महाकाल मंदिर पहुंचे. उनके साथ केएल राहुल और टीम इंडिया के अन्य सदस्य भी दर्शन के लिए आए. व्यस्त अभ्यास और यात्रा कार्यक्रम के बावजूद खिलाड़ियों का समय निकालकर मंदिर पहुंचना दिखाता है कि बड़े मुकाबलों से पहले आध्यात्मिक सुकून उनके लिए कितना मायने रखता है.

विराट–कुलदीप भस्म आरती में हुए शामिल

शनिवार सुबह विराट कोहली और कुलदीप यादव ने महाकाल मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में भाग लिया. दोनों खिलाड़ी भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था रखते हैं और मौका मिलते ही उज्जैन पहुंच जाते हैं. करीब दो घंटे तक मंदिर परिसर में रहकर उन्होंने विधिवत पूजन किया और शांति का अनुभव किया. फील्डिंग कोच टी दिलीप भी इस दौरान उनके साथ नजर आए.

महाकाल के दर्शन के बाद कैमरे में कैद हुए खास पल

दर्शन के दौरान विराट कोहली ने मंदिर परिसर की तस्वीरें भी लीं. वे नंदी की प्रतिमा के पास बैठे नजर आए, उनके पीछे कोच टी दिलीप मौजूद थे. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं. फैंस इसे सीरीज के निर्णायक मैच से पहले एक शुभ संकेत के तौर पर देख रहे हैं.

सुकून मिला, टीम अच्छा करेगी: कुलदीप

पूजन के बाद कुलदीप यादव ने मीडिया से बातचीत में अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि महाकाल के दर्शन से उन्हें गहरा सुकून मिला है और यह उनके लिए हमेशा खास रहता है. कुलदीप ने भरोसा जताया कि भगवान की कृपा से टीम इंडिया आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट के लीजेंड बताते हुए कहा कि उनके साथ खेलने से टीम को ऊर्जा मिलती है.

इंदौर में निर्णायक मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले ही शहर में पहुंच चुकी हैं और तैयारियां अंतिम दौर में हैं. महाकाल के दर्शन के बाद अब खिलाड़ियों की पूरी नजर मैदान पर है. फैंस को उम्मीद है कि आध्यात्मिक शांति और मैदान की रणनीति मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाएगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख