सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव IPL में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 160 मैचों में 147.87 की स्ट्राइक रेट से हासिल की. इससे वह KL राहुल और Virat Kohli से आगे निकल गए. सूर्या अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट Chris Gayle और AB de Villiers के बाद तीसरे स्थान पर हैं.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 April 2025 7:26 PM IST

Suryakumar Yadav Fastest 4000 IPL Runs: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार (27 अप्रैल) को एक और उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मात्र 2705 गेंदों में 4000 IPL रन पूरे किए, जिससे वह इस मील का पत्थर हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए.  सूर्यकुमार यादव ने 147.87 की शानदार स्ट्राइक रेट से यह उपलब्धि हासिल की. वह इस मामले में KL राहुल (2844 गेंदों) और Virat Kohli (2870 गेंदों) से भी आगे हैं.

सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में, सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में पहले स्थान पर Chris Gayle (2653 गेंदों) और दूसरे स्थान पर AB de Villiers (2658 गेंदों) हैं.



"मैं सिर्फ रन बनाते रहना चाहता हूं''

इस उपलब्धि पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मैं सिर्फ रन बनाते रहना चाहता हूं, रिकॉर्ड्स अपने आप आते हैं." उन्होंने अपनी टीम की सफलता में योगदान देने की इच्छा जताई और कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता बनाए रखना चाहते हैं.


सूर्यकुमार यादव ने 160 मैचों में बनाए 4021 रन

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 160 मैचों में 34 की औसत और करीब 150 की स्ट्राइक रेट से 4021 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में 28 गेंद पर 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल हैं.



शानदार फॉर्म में हैं सूर्या 

सूर्या की शानदार फॉर्म ने मुंबई इंडियंस को चार मैचों की जीत की लकीर पर ला खड़ा किया है. उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है. वे इस समय पर्पल कैप विनर भी हैं. उन्होंने इस सीजन 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं, जो साई सुदर्शन के 427 रन से 10 ज्यादा है. 

Similar News