Shubman Gill सिंगल हैं या Relationship में? Gujarat Titans के कप्तान ने खुद किया खुलासा
शुभमन गिल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ किया कि वह पिछले तीन वर्षों से सिंगल हैं. गिल ने कहा कि कई बार उनका नाम उन लोगों से जोड़ा जाता है जिनसे वह कभी मिले भी नहीं. उन्होंने अपने व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल का हवाला देते हुए बताया कि साल में 300 दिन यात्रा करने के कारण किसी रिश्ते को निभाना मुश्किल है. शुभमन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलहाल केवल अपने क्रिकेट करियर पर फोकस कर रहे हैं.

Shubman Gill relationship status 2025: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने हाल ही में अपने निजी जीवन को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि वह पिछले तीन वर्षों से सिंगल हैं. गिल ने इन अफवाहों को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि वह जिन लोगों से कभी मिले भी नहीं, उनके साथ उन्हें जोड़ा जा रहा है.
गिल ने कहा, "मैं पिछले तीन सालों से सिंगल हूं, लेकिन मेरे बारे में कई तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं. कभी-कभी यह इतना हास्यास्पद होता है कि जिन लोगों से मैं कभी मिला भी नहीं, उनके साथ मेरा नाम जोड़ा जाता है."
'रिश्ते को समय देना मुश्किल होता है'
गिल ने यह भी बताया कि उनका व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल उन्हें किसी भी रिश्ते में समय देने की अनुमति नहीं देता. उन्होंने कहा, "हम साल में लगभग 300 दिन यात्रा में रहते हैं, ऐसे में किसी रिश्ते को समय देना मुश्किल होता है." गिल का यह बयान उनके प्रशंसकों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि वह फिलहाल अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और किसी भी रिश्ते में नहीं हैं.
गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे गिल
बता दें कि गिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में गुजरात इस समय 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ कुल 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. उसका नेट रनरेट +1.104 है. गिल इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैौं. पिछले मैच में वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने 55 गेंद पर 90 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.