बुमराह से ज्यादा जरूरी है यह खिलाड़ी... पूर्व क्रिकेटर ने किस गेंदबाज की जमकर की तारीफ? कहा- T20 वर्ल्ड कप में होंगा 'गेम चेंजर'

भारत के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने उन्हें 'जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा वैल्यूएबल खिलाड़ी' बताया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में वरुण ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन पारियों में पांच विकेट झटके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. बद्रीनाथ का कहना है कि फिटनेस समस्याओं के कारण पहले टीम से बाहर हुए वरुण ने अब अपने खेल को नए स्तर पर पहुंचा दिया है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में वह भारत के लिए सबसे अहम गेंदबाज साबित होंगे.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 Nov 2025 7:07 PM IST

Subramaniam Badrinath on Jasprit Bumrah Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज के रूप में रैंक किए जा चुके वरुण की तारीफ अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने भी की है. बद्रीनाथ ने कहा कि वरुण की उपयोगिता जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा है, क्योंकि वह हर मुश्किल स्थिति में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बद्रीनाथ ने कहा, “नंबर बताते हैं कि वरुण चक्रवर्ती इस समय दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज हैं. वह बुमराह से भी ज्यादा वैल्यूएबल हैं. पावरप्ले में रन बन रहे हों या मिडिल ओवर्स में या 18वें ओवर में, वरुण कप्तान का सबसे भरोसेमंद हथियार बन चुके हैं. उन्होंने अपनी फिटनेस सुधारने के बाद खेल के स्तर को एक नई ऊंचाई दी है. यह उनकी करियर का दूसरा फेज है और इस बार वह पूरी तरह परिपक्व गेंदबाज बन गए हैं.”

बद्रीनाथ ने आगे कहा कि भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में वरुण चक्रवर्ती सबसे अहम खिलाड़ी साबित होंगे. उन्होने कहा, “अगर वरुण का दिन अच्छा गया, तो भारत का भी दिन अच्छा जाएगा.”

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में वरुण ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने तीन पारियों में पांच विकेट लिए और कंगारू बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. इस सीरीज़ को भारत ने 2-1 से जीता और वरुण का योगदान निर्णायक रहा.

वरुण की वापसी की कहानी

वरुण ने 2021 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था, लेकिन उसी साल टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में वापसी की. वह तब से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वरुण ने 2024 में 7 टी20 मैचों में 17 विकेट और 2025 में 16 मैचों में 26 विकेट लिए. इन आंकड़ों ने उन्हें भारत के लिए सबसे भरोसेमंद स्पिनर बना दिया है.

'मैच-विनिंग बॉलर' बन चुके हैं वरुण

बद्रीनाथ का मानना है कि बुमराह की तरह वरुण अब भारतीय टीम के लिए 'मैच-विनिंग बॉलर' बन चुके हैं. उनकी रहस्यमयी गेंदबाजी, फ्लाइट और सटीक लाइन-लेंथ बल्लेबाजों के लिए अब भी पहेली बनी हुई है.

Similar News