Begin typing your search...

IPL 2026 की मिनी नीलामी और WPL का मेगा ऑक्शन कब और कहां होगा? जानिए पूरी डिटेल

IPL 2026 की मिनी नीलामी 15 दिसंबर को और WPL 2026 का पहला मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगा. आईपीएल टीमों को 15 नवंबर तक अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची सौंपनी है, जबकि महिला क्रिकेट में पहली बार आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल होगा. हीली, लैनिंग और केर जैसी दिग्गज खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगी, वहीं दीप्ति शर्मा की वापसी पर सभी की नज़रें टिकी हैं.

IPL 2026 की मिनी नीलामी और WPL का मेगा ऑक्शन कब और कहां होगा? जानिए पूरी डिटेल
X
( Image Source:  ANI )

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है. आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी (Mini Auction) इस साल 15 दिसंबर को होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) इस बार नीलामी को भारत में आयोजित करने की तैयारी में है, हालांकि स्थान (Venue) अभी तय नहीं हुआ है. पिछले दो सालों में नीलामी दुबई (2023) और जेद्दाह, सऊदी अरब (2024) में हुई थी.

फ्रेंचाइजी टीमों को खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जमा करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है. अभी तक आईपीएल ट्रेड मार्केट में कोई बड़ी डील नहीं हुई, यहां तक कि संजू सैमसन का राजस्थान रॉयल्स से ट्रांसफर भी अधर में लटका है.

WPL 2026: इतिहास का पहला मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में

महिला क्रिकेट में इस बार बड़ा धमाका होने वाला है. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. यह WPL की शुरुआत के बाद पहला बड़ा ऑक्शन होगा, जिसमें टीमों को अपने स्क्वॉड को पूरी तरह नया रूप देने का मौका मिलेगा. भारत की वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस), उपकप्तान स्मृति मंधाना (आरसीबी), और स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स व शेफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स) को उनकी टीमों ने रिटेन किया है.

वहीं, यूपी वॉरियर्ज़ ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को रिलीज कर दिया है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 22 विकेट और 215 रन (3 अर्धशतक) बनाए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं. माना जा रहा है कि टीम उन्हें राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड से वापस खरीद सकती है-जो कि WPL इतिहास में पहली बार इस्तेमाल होगा.

टीम रिटेंशन और प्रमुख अपडेट्स

मुंबई इंडियंस ने रिटेन किए- हरमनप्रीत कौर, नैट सिवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कमलिनी और हेले मैथ्यूज... दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स, शफाली वर्मा, मरीज़ान कैप, एनेबल सदरलैंड और निकी प्रसाद को बरकरार रखा. वहीं. आरसीबी ने स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, रिचा घोष और श्रेयंका पाटिल को रिटेन किया. गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को रिटेन किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, मेग लैनिंग, और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है, जिसके बाद ये सभी खिलाड़ी अब ऑक्शन पूल में उतरेंगी.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • IPL 2026 रिटेंशन डेडलाइन: 15 नवंबर 2025
  • WPL 2026 मेगा ऑक्शन: 27 नवंबर 2025 (दिल्ली)
  • IPL 2026 मिनी ऑक्शन: संभावित तिथि 15 दिसंबर 2025 (स्थान तय होना बाकी)
क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख