AUS vs ENG: अचानक तीसरे टेस्ट से बाहर हुए स्टीव स्मिथ, मैच से कुछ मिनटों पहले ऐसा क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच से कुछ मिनटों पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह उस्मान ख्वाजा की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई.;
Australia vs England 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इन दिनों एशेज सीरीज 2025 खेली जा रही है. सीरीज के 2 मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे चल रही है. वहीं अब सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच से कुछ मिनटों पहले ही कंगारू टीम को तब बड़ा झटका लगा जब स्टीव स्मिथ को मैदान से बाहर जाना पड़ा और प्लेइंग इलेवन से भी हटना पड़ा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
स्मिथ के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में आखिरी समय में उस्मान ख्वाजा को शामिल करना पड़ा. अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर स्मिथ को अचानक क्या हुआ जो उनको तीसरे मैच से बाहर होना पड़ा?
चक्कर की समस्या के चलते नहीं खेल रहे स्मिथ
एडिलेड में जारी तीसरे एशेज टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को चक्कर और मतली जैसी लक्षणों के कारण अचानक टीम से बाहर कर दिया गया. यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया जब मैच की शुरुआत होने ही वाली थी, जिससे घरेलू टीम की प्लेइंग इलेवन में आखिरी समय पर बदलाव करना पड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि स्मिथ पिछले कुछ दिनों से चक्कर और मतली की समस्या से जूझ रहे थे. मैच से पहले फिटनेस टेस्ट पास करने के बावजूद, उनकी सेहत की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा टीम ने उन्हें खेल से रोकने की सलाह दी.
उस्मान ख्वाजा को मिला मौका
स्मिथ के बाहर होने के बाद टीम में ख्वाजा की वापसी हुई. कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “स्टीव पिछले कुछ दिनों से थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने आज सुबह आकर टॉस की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं लगा कि वह इस मैच के लिए फिट होंगे. इसलिए वह घर जा रहे हैं. हम काफी भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उस्मान जैसा खिलाड़ी है जो उनकी जगह ले सकता है.”
मेडिकल टीम की राय
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि स्मिथ मैच खेलने के लिए लगभग तैयार थे, लेकिन लक्षणों के बने रहने के कारण मेडिकल टीम ने उन्हें मैदान पर उतरने की अनुमति नहीं दी. बोर्ड ने इसे संभावित वेस्टिबुलर समस्या बताया, जो आंतरिक कान के संतुलन से जुड़ी होती है. स्मिथ को पहले भी कभी-कभी इस तरह की समस्या होती रही है और उनका इलाज उसी के अनुसार किया जा रहा है. उनके बाहर होने के बाद उन्हें तुरंत मैदान से हटाकर मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया.
अभ्यास सत्र और फिटनेस में उतार-चढ़ाव
अनुभवी बल्लेबाज स्मिथ के लिए यह झटका उनकी तैयारी में आई बाधाओं के बाद आया. स्मिथ सोमवार को अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए, लेकिन अगले दिन लौटे. हालांकि, वह पूरी तरह फिट नहीं दिखे. इसी दौरान उन्हें कमर में चोट भी लगी, जिससे लंबा ब्रेक लेना पड़ा और फिटनेस को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई. इस परिस्थिति ने टीम मैनेजमेंट के लिए भी चुनौती बढ़ा दी है, क्योंकि तीसरे एशेज टेस्ट में स्मिथ की गैरमौजूदगी में टीम को रणनीति में बदलाव करना पड़ा.