Vaibhav Suryavanshi ने साउथ अफ्रीका गेंदबाजों की निकाली हेकड़ी, शतक जड़कर रच दिया इतिहास

Vaibhav Suryavanshi Century: भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. तीसरे यूथ वनडे में कप्तान वैभव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. एकबार फिर वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से शतक देखने को मिला. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वैभव ने 63 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की.;

( Image Source:  X/ @Akshatgoel1408 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Vaibhav Suryavanshi Century: भारतीय अंडर-19 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. तीसरे यूथ वनडे में कप्तान वैभव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. एकबार फिर वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से शतक देखने को मिला.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वैभव ने 63 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. शतक लगाने के साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वैभव अब यूथ वनडे में सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के अंडर-19 कप्तान बन गए हैं. अपनी पारी में उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके लगाए.

वैभव ने रचा इतिहास

तीसरे यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरजा. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की उन्होंने जमकर पिटाई की. इस पारी में वैभव ने 74 गेंदों पर 127 रनों की शानदार पारी खेली. 127 रनों की पारी में उनके बल्ले से 10 छक्के और 9 चौके निकले. वैभव का ये यूथ वनडे में तीसरा शतक है. इसके अलावा उनका ये शतक एतिहासिक भी है, क्योंकि वैभव अब यूथ वनडे में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं.

24 गेंदों में जड़ा था अर्धशतक

इस पारी में वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. भारत की पारी के 26वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने एरॉन जॉर्ज के साथ पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत इंडिया अंडर-19 ने डीएलएस मेथड से आठ विकेट से जीत हासिल की और यूथ वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

टीम इंडिया ने बनाए 393 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 393 रन बनाए थे. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 127 और एरोन जॉर्ज ने 118 रनों की पारी खेली.

Similar News