टी20 में मंधाना का तूफान, इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन ठोक रचा नया कीर्तिमान; भारत को दिलाई 97 रनों से बड़ी जीत
स्मृति मंधाना ने इतिहास रचते हुए तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी20 मैच में उन्होंने 62 गेंदों में 112 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे भारत ने 210/5 का अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. यह मंधाना का पहला टी20 शतक भी था और इस प्रदर्शन ने उन्हें विश्व क्रिकेट की चुनिंदा ऑल-फॉर्मेट सेंचुरी स्कोरर्स की सूची में शामिल कर दिया.;
Smriti Mandhana T20 hundred: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने शनिवार को क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय रच दिया. वे भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट्स में शतक जड़ने का कारनामा किया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले T20I मुकाबले में मिली, जहां उन्होंने महज 62 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी खेली.
कप्तान के रूप में मंधाना ने अगुवाई करते हुए 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से भारत को 20 ओवर में 210/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सर्वोच्च T20I स्कोर भी है. यह उनका पहला T20I शतक भी रहा, जो उन्हें तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली भारत की इकलौती महिला बल्लेबाज़ बनाता है.
हरलीन देओल ने बनाए 43 रन
मैच में हरलीन देओल (43 रन, 23 गेंद) और दीप्ति शर्मा (7* रन, 3 गेंद) ने भी अहम योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने तीन विकेट झटके, लेकिन तब तक मंधाना इंग्लिश गेंदबाज़ों को पूरी तरह पछाड़ चुकी थीं.
तीन फार्मेट में शतक जड़ मंधाना ने साबित की अपनी पहचान
स्मृति मंधाना का यह शतक सिर्फ उनके करियर की बड़ी उपलब्धि नहीं है, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए भी प्रेरणादायक क्षण है. इस कारनामे ने उन्हें विश्व क्रिकेट के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की कतार में खड़ा कर दिया है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. मंधाना ने एक बार फिर साबित किया है कि वे भारतीय महिला क्रिकेट की असली पहचान हैं- निडर, निरंतर और रिकॉर्डधारी.
जेमिमा रोड्रिग्स नहीं खोल सकीं खाता
मैच की बात करें तो मंधाना के अलावा, शेफाली वर्मा ने 20 और रिचा घोष ने 12 रन बाए. जेमिमा रोड्रिग्स अपना खाता भी नहीं खोल पाईं. अमनजोत कौर 3 और दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहीं.
इंग्लैंड की टीम 113 रन पर सिमटी
भारत की तरफ से दिए गए 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 14.5 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. कप्तान नॉट सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. उनके अलावा, कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सका. जिससे भारत ने यह मुकाबला 97 रनों से जीत लिया. भारत की तरफ से श्री चरनी ने 4 विकेट लिए. वहीं, दीप्ति शर्मा-राधा यादव को 2-2, जबकि अमनजोत कौर और अरुंधती रेड्डी ने 1-1 विकेट लिए.