Begin typing your search...

RCB को IPL ट्रॉफी जिताने वाले गेंदबाज पर महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- शादी का वादा कर दिया धोखा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन, मानसिक और आर्थिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि उनके पास चैट, कॉल रिकॉर्ड और वीडियो जैसे सबूत हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद शुरुआत में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अब यह मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में जांच के अधीन है. यश दयाल ने अब तक इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर Fearless लिखकर प्रतिक्रिया दी है.

RCB को IPL ट्रॉफी जिताने वाले गेंदबाज पर महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा- शादी का वादा कर दिया धोखा
X
( Image Source:  ANI )

Yash Dayal sexual harassment case: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल मुश्किल में फंस गए हैं. उन पर 27 जून को उत्तर प्रदेश की एक महिला ने शादी के बहाने मानसिक, शारीरिक व वित्तीय शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला ने शिकायत की है कि उसका यश दयाल से पांच वर्षों तक संबंध रहा. इस दौरान दयाल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शोषण किया.

महिला का आरोप है कि यश दयाल ने अपने परिवार से उसका परिचय बहू के रूप में कराया था. बाद में जब उनकी सच्चाई सामने आई तो महिला ने इसका विरोध किया, जिसके बाद उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया. महिला ने यह भी बताया कि दयाल ने वित्तीय रूप से भी उसका शोषण किया है. वे अन्य महिलाओं से भी ऐसे संबंधों में लिप्त थे. इसका चैट रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फ़ोटो जैसे सबूत भी उसके पास मौजूद हैं.

क्या कार्रवाई हुई?

घटना की शिकायत महिला ने 14 जून को महिला हेल्पलाइन (181) पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद शिकायत उत्तर प्रदेश CM कार्यालय के IGRS पोर्टल पर भी की गई. अब गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 21 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

यश दयाल ने इस IPL सत्र में RCB के लिए 15 मैच खेलते हुए 13 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम में भी उनकी संभावित चयन की चर्चा थी, लेकिन यह मामला उनके करियर की दिशा बदल सकता है.

आगे क्या हो सकता है?

पुलिस अपनी जांच में दोनों पक्षों के बयान दर्ज करेगी और प्रस्तुत सबूतों की समीक्षा करेगी. यश दयाल की ओर से अभी तक सार्वजनिक बयान नहीं आया, हालांकि उन्होंने Instagram Story पर ‘Fearless’ लिखकर चुप्पी तोड़ी है.

crimeक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख