Begin typing your search...

Monster in Maroon: वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर ने नाबालिग समेत 11 महिलाओं का किया यौन उत्पीड़न, दो साल से दबा था मामला

गुयाना में वेस्ट इंडीज़ पुरुष क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी पर यौन शोषण, बलात्कार और अनुचित यौन व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, 11 महिलाओं ने खिलाड़ी पर आरोप लगाए हैं, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. जांच में यह भी सामने आया कि मामला दो साल पहले का है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, क्रिकेट वेस्ट इंडीज (CWI) ने कहा है कि उसे इस मामले की जानकारी नहीं है.

Monster in Maroon: वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर ने नाबालिग समेत 11 महिलाओं का किया यौन उत्पीड़न, दो साल से दबा था मामला
X
( Image Source:  X )

Guyana sexual harassment, West Indies cricketer accused: वेस्ट इंडीज़ की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी पर गुयाना में यौन उत्पीड़न, बलात्कार और अनुचित यौन व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं. 'स्पोर्ट्समैक्स टीवी' की रिपोर्ट के अनुसार, कई महिलाओं ने इस खिलाड़ी के खिलाफ बयान दिए हैं और साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि कम से कम 11 पीड़िताएं, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है, इस खिलाड़ी पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं.

इस मामले की शुरुआत गुयाना के स्थानीय अखबार 'कैइटेउर' की रिपोर्ट से हुई, जिसका शीर्षक था- 'Monster in Maroon'.। रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़िताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें या तो जबरन संबंधों के लिए मजबूर किया गया या उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ.

करीब दो साल पुराना है मामला

एक पीड़िता के परिवार की ओर से नियुक्त वकील नाइजल ह्यूज़ ने खुलासा किया कि यह मामला करीब दो साल पुराना है और जांच के बाद अभियोजन पक्ष की ओर से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश भी की गई थी, लेकिन तभी वेस्ट इंडीज़ टीम ने ऑस्ट्रेलिया में एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीता और आरोपी खिलाड़ी टीम के साथ देश लौट आया. इसके बाद से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

CWI ने कहा- मामले की जानकारी नहीं

क्रिकेट वेस्ट इंडीज़ (CWI) के अध्यक्ष किशोर शैलो ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमें इस मुद्दे की जानकारी नहीं है, इसलिए हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही वेस्ट इंडीज की टीम

फिलहाल वेस्ट इंडीज़ की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है, और पहला मैच बारबाडोस में जारी है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अब यह देखना होगा कि CWI इस पर क्या रुख अपनाता है और जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख