यशस्वी जायसवाल इतिहास रचने के बेहद करीब, एजबेस्टन टेस्ट में तोड़ सकते हैं सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 2,000 टेस्ट रन पूरे करने से सिर्फ 97 रन दूर हैं और अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अब तक 20 टेस्ट में 1,903 रन बना चुके जायसवाल भारत की टेस्ट टीम के बदलाव के दौर में एक बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं. हेडिंग्ले टेस्ट में उनका शानदार शतक भी इसी का प्रमाण है. हालांकि, भारत वह मैच हार गया. अब एजबेस्टन में टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद जायसवाल की फॉर्म पर टिकी है.

India vs England 2025 Yashasvi Jaiswal records: भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. वे सिर्फ 97 रन दूर हैं 2,000 टेस्ट रन पूरे करने से, और अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में यह कारनामा कर लेते हैं, तो वह यह मुकाम सबसे तेज़ हासिल करने वाले भारतीय बन जाएंगे.
फिलहाल यह रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1976 में अपने 23वें टेस्ट में यह उपलब्धि पाई थी. जायसवाल अब तक 20 टेस्ट में 52.86 की औसत से 1,903 रन बना चुके हैं और अगर वे एजबेस्टन में 97 रन और बना लेते हैं, तो यह रिकॉर्ड टूट जाएगा.
हेडिंग्ले टेस्ट में जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक
हाल ही में हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा था, लेकिन उनकी पारी भारत को हार से नहीं बचा सकी. भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बेन डकेट, ज़ैक क्रॉली और जो रूट की संयमित पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 5 विकेट से हासिल कर लिया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली.
एजबेस्टन में रिकॉर्ड बनाएंगे जायसवाल
भारत की टेस्ट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. ऐसे समय में जायसवाल का निरंतर प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी उम्मीद बना हुआ है. अगर वे एजबेस्टन में कमाल दिखा पाते हैं, तो न सिर्फ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड उनके नाम होगा, बल्कि भारत को सीरीज में वापसी का भी मजबूत मौका मिलेगा.