Smriti Mandhana ने महिला ODI में रचा इतिहास, एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली बनी पहली खिलाड़ी
Smriti Mandhana ODI Records: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. वह अब महिला वनडे में एक कैलेंडर ईयर में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं. यह कारनामा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वर्ल्डकप मैच के दौरान आठवें ओवर में किया. Sophie Molineux के इस ओवर में स्मृति ने 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 16 रन बटोरे.;
Smriti Mandhana ODI Records: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. वह अब महिला वनडे में एक कैलेंडर ईयर में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं. यह कारनामा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वर्ल्डकप मैच के दौरान आठवें ओवर में किया. Sophie Molineux के इस ओवर में स्मृति ने 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 16 रन बटोरे. यही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांचवां अर्धशतक लगाया.
स्मृति मंधाना से पहले एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बेलिंडा क्लार्क के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 1997 में 970 रन बनाए थे. वहीं, लॉरा वुल्फार्ट के ने 2022 में 882 रन बनाए थे.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन
- स्मृति मंधाना- 1000 से ज्यादा (2025)
- बेलिंडा क्लार्क- 970 (1997)
- लॉरा वुल्फार्ट- 882 (2022)
- डेबी हॉकले- 880( 1997)
- एमी सैटरथवेट- 853 (2016)
महिला वनडे: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 100+ रन की पार्टनरशिप्स
- 5- बेलिंडा क्लार्क & लिसा कीटली (ऑस्ट्रेलिया, 2000): ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 2000 में एक साल में पांच शतकीय साझेदारियां बनाकर रिकॉर्ड बनाया।
- 4 - सुज़ी बेट्स & राचेल प्रिस्ट (न्यूज़ीलैंड, 2015): न्यूज़ीलैंड की यह धाकड़ जोड़ी 2015 में चार शतकीय साझेदारियों के साथ सुर्खियों में रही.
- 4- स्मृति मंधाना & प्रतिका रावल (भारत, 2025) : स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 2025 में यह कारनामा दोहराते हुए महिलाओं की क्रिकेट में अपनी मज़बूत और लगातार प्रदर्शन करने वाली जोड़ी के रूप में पहचान बनाई.
वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक शतकीय साझेदारी (कोई भी विकेट)
- 7 - मिताली राज और पुनम राउत (34 पारियां)
- 6 - स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (21 पारी)*
14वीं बार स्मृति-प्रतिका के बीच हुई 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी
- 18 - हरमनप्रीत कौर और मिताली राज (56 पारी)
- 14 - स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल (21 पारी)*
- 13 - अंजुम चोपड़ा और मिताली राज (57 पारियां)
- 13 - मिताली राज और पूनम राउत (34 पारियां)