स्मृति मंधाना के पिता की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, अब शादी को लेकर क्या बन रहा माहौल? जानें कब मिलेगी नई तारीख
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की पिता की हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. स्मृति के पिता श्रीनिवास को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डॉक्टर्स ने उनकी हेल्थ को पहले से काफी बेहतर बताया है. अब फैंस को शादी की नई तारीख आने को इंतजार है.;
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना की 23 नवंबर को पलाश मुच्छल के साथ शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से एक दिन पहले स्मृति के पिता की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और उनको शादी की सारी रस्में रोककर तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके चलते दोनों परिवार ने इस शादी को अनिश्चित समय तक के लिए टाल दिया था.
वहीं अब स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की हेल्थ पर ताजा अपडेट सामने आया है. बता दें. श्रीनिवास मंधाना को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनकी हालत में पहले से काफी ज्यादा सुधार भी हुआ है.
खतरे से बाहर आए स्मृति के पिता
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल मैनेजमेंट ने बताया कि, श्रीनिवास की हालत अब पूरी तरह स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं. डॉक्टरों ने उनकी जांच के लिए एंजियोग्राफी की और कोई रुकावट नहीं पाई गई. इससे मंधाना परिवार को काफी राहत मिली है. दोनों परिवारों की तरफ से कहा गया था कि मौजूदा परिस्थितियों में शादी की नई तारीख तय करना संभव नहीं है, क्योंकि वे फिलहाल केवल स्वास्थ्य और रिकवरी पर ध्यान देना चाहते हैं.
स्मृति के मैनेजर ने दी थी जानकारी
स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया था कि शादी टलने की बड़ी वजह स्मृति के पिता श्रीनिवास की अचानक बिगड़ी सेहत है. उन्होंने कहा था कि "आज सुबह जब स्मृति के पिता नाश्ता कर रहे थे, तब उनकी तबीयत बिगड़ गई. हमने थोड़ा इंतज़ार किया, सोचा कि वह ठीक हो जाएंगे. लेकिन जब हालत और बिगड़ गई, तो हमने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी निगरानी की गई."
पलाश की भी बिगड़ गई थी तबीयत
स्मृति के पिता के अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन बाद खबर आई कि उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया कि उन्हें वायरल संक्रमण के साथ गंभीर एसिडिटी और तनाव की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. राहत की बात यह रही कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
नई तारीख पर सस्पेंस जारी
दोनों परिवारों ने फिलहाल स्पष्ट कर दिया है कि शादी तभी होगी जब परिवार पूरी तरह से स्वस्थ हो जाए. स्थिति सामान्य होने के बाद ही नई तारीख पर विचार किया जाएगा. फैंस को अब शादी की नई तारीख आने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.