Daryl Mitchell ने IND vs NZ 3rd ODI में रचा इतिहास, भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बने दूसरे कीवी बल्लेबाज

भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के लिए डैरिल मिचेल लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. आज उन्होंने भारत के खिलाफ अपना चौथा ODI शतक जड़ा, जिसके साथ उन्होंने नाथन एस्टल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मिचेल अब भारत में सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से शीर्ष कीवी बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस मुकाबले में मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 150+ रनों की बड़ी साझेदारी हुई, जिससे न्यूजीलैंड की टीम विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही है.;

( Image Source:  JioHotstar )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 Jan 2026 5:14 PM IST

Daryl Mitchell  Glenn Phillips Century in Ind vs NZ 3rd ODI: भारत के खिलाफ जारी तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने बड़ा मुकाम हासिल किया. उन्होंने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत के खिलाफ अपना चौथा वनडे शतक जड़ दिया. इससे पहले, न्यूजीलैंड की तरफ से नाथन एस्टल ने भारत के खिलाफ 29 पारियों में 5 शतक लगाए थे, जबकि मिचेल ने सिर्फ 11 पारियों में 4 शतक पूरे कर लिए हैं.

भारत के खिलाफ वनडे में शतकों के मामले में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों में नाथन एस्टल और डैरिल मिचेल (4) के साथ ही क्रिस केर्न्स और रॉस टेलर का भी नाम शामिल है. दोनों ने 3-3 शतक लगाए हैं. 

वनडे में NZ बनाम IND के लिए सबसे ज़्यादा 100 रन

  • 5 - नाथन एस्टल (29 पारियां)
  • 4 - डेरिल मिशेल (11 पारियां)*
  • 3 - क्रिस केर्न्स (28 पारियां)
  • 3 - रॉस टेलर (34 पारियां)

मैच की बात करें तो डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच चौथे विकेट के लिए 186 गेंद में 219 की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाज क्रीज़ पर पूरी तरह सेट नज़र आए. 

ग्लेन फिलिप्स ने भी जड़ा दूसरा वनडे शतक

ग्लेन फिलिप्स ने भी अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. इस शतक को उन्होंने महज 83 गेंदों में लगाया. फिलिप्स 88 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके लगाए. 

अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने चटकाए 2-2 विकेट

अर्शदीप सिंह औऱ हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए. अर्शदीप ने हेनरी निकोलस (0) और ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजा. वहीं, हर्षित ने डेवोन कॉन्वे (5) और विल यंग (30) को आउट किया. मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन लय में दिख रहे डैरिल मिचेल को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. मिचेल ने 3 छ्क्कों और 15 चौकों की मदद से 131 गेंद में 137 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 44.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए हैं.

Similar News