पलाश मुच्छल की चैट वायरल होने से मचा बवाल! क्या स्मृति मंधाना को मिला धोखा? सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे सवाल
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चित समय के लिए टल गई है. अब सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल की एक महिला के साथ की गई चैट काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें फैंस के मन में काफी सवाल खड़े कर दिए हैं. कई फैंस का मानना है कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया.
महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से एक दिन पहले संगीत समारोह के बाद स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद शादी को टाल दिया गया. इसके बाद खबर सामने आई थी कि पलाश मुच्छल भी अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उनको वायरल हुआ था.
इसके बाद स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से शादी से पहले हुई सेरेमनी की सभी तस्वीरें हटा दी, जो फैंस को कुछ अटपटा भी लगा, लेकिन असली बवाल तब मचा जब सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल की एक महिला के साथ की गई चैट वायरल हुई.
क्या स्मृति मंधाना को पलाश ने दिया धोखा?
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं तेज हो गई हैं. 24 नवंबर को पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आधिकारिक रूप से शादी टलने की जानकारी दी थी और परिवार से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की थी.
इस घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई स्क्रीनशॉट्स वायरल होने लगे, जिनके चलते मामला और सुर्खियों में आ गया. हालांकि इन वायरल चैट्स की किसी भी आधिकारिक स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है और न ही स्टेट मिरर इसकी पुष्टि करता है लेकिन इंटरनेट पर इनकी चर्चा तेजी से बढ़ रही है.
रेडिट पर वायरल हुए चैट स्क्रीनशॉट्स से मची हलचल
एक महिला मैरी डी'कोस्टा द्वारा साझा किए गए कथित इंस्टाग्राम चैट स्क्रीनशॉट्स ने रेडिट पर तूफान मचा दिया. वायरल पोस्ट्स में दावा किया गया कि चैट में पलाश कथित रूप से अपने संबंधों और टूर शेड्यूल पर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं.
वायरल चैट के मुताबिक पलाश ने मैरी की तारीफ की, स्विमिंग, स्पा और वर्सोवा बीच पर सुबह मिलने का न्योता दिया और मैरी द्वारा रिश्ते को लेकर पूछे गए सवालों पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान अफेयर के दावे भी हुए शेयर
कुछ रेडिट यूजर्स ने दावा किया कि शादी की तैयारियों के समय पलाश का किसी कोरियोग्राफर के साथ कथित 'अफेयर' था. हालांकि ये सिर्फ ऑनलाइन दावे हैं, जिनकी अभी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं है. सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने पलाश पर सवाल उठाए, वहीं कुछ ने परिवार की निजी परिस्थितियों का सम्मान करने की अपील भी की.
इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर फैंस लगातार सवाल पूछ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पलाश पर निशाना साधा. कई फैंस ने स्मृति के समर्थन में पोस्ट किए.





