IND vs NZ 3rd ODI: बीच मैदान क्यों झल्ला उठे Virat Kohli? गुस्से में गेंद को मारी लात, सोशल पर वीडियो वायरल

इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली थोड़े गुस्से में दिखे. दरअसल फील्डिंग के दौरान कोहली से चूक हुई, जिसपर वे गुस्सा हो गए और गेंद को लात मारने की कोशिश. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  X/ @CourageousRo )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 18 Jan 2026 5:39 PM IST

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और 5 रन के अंदर ही न्यूजीलैंड को 2 बड़े झटके लग चुके थे, लेकिन बाद में डेरिल मिचेल ने और ग्लेन फिलिप्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए.

वहीं फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली थोड़े गुस्से में नजर आए. जिसके चलते उन्होंने गेंद को भी लात मारी. विराट कोहली की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्यों गुस्सा हुए विराट कोहली?

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद से ही खफा नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में विराट कोहली एक गेंद को पकड़ने के प्रयास में असफल होते हैं और अपनी नाखुशी व्यक्त करते हुए बॉल पर लात मारने का भी प्रयास करते हैं.

विराट कोहली का गुस्सा और निराशा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह तेजी से दौड़ते हैं और गेंद के ऊपर झपटा मारते हैं, लेकिन दो से तीन प्रयासों के बावजूद गेंद को पकड़ने में असफल रहते हैं. इस घटना ने विराट के फैंस को उनके एक अलग ही रूप को देखने का मौका दिया.

मिचेल और फिलिप्स ने जड़े शतक

डेरिल मिचेल एक बार फिर से कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. ये इस सीरीज में मिचेल का दूसरा शतक है. मिचेल ने बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों 137 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान मिचेल ने 15 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान फिलिप्स ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. 

Similar News