Begin typing your search...

कौन हैं Mary D'Costa, Palash Muchhal की Viral चैट का सच क्या? देखिए Video

X
Cheating Allegations on Palash Muchhal | Flirty Chats Go Viral | Smriti Mandhana Wedding Postponed
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 25 Nov 2025 8:39 PM

स्टार कपल पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी पर अचानक ब्रेक लग गया, क्योंकि स्मृति के पिता को दिल का दौरा पड़ गया लेकिन इसी बीच मामला तब और विवादित हो गया जब Reddit पर पलाश मुच्छल की एक महिला मेरी डी’कोस्टा के साथ कथित फ्लर्टिंग वाली व्हाट्सएप चैट वायरल हो गई इन चैट्स में पलाश के 'लॉन्ग-डिस्टेंस' रिलेशनशिप और स्विमिंग सेशन प्लान करने जैसे संकेत दिखे, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं वहीं, स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से सभी प्री-वेडिंग फोटो हटा दीं, जिसने मामले को और हवा दे दी पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल ने इसे मेडिकल इमरजेंसी बताया, लेकिन चीटिंग के आरोपों ने इस सेलेब्रिटी कपल को पूरी तरह विवादों में घेर लिया है


अगला लेख