न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज; कोहली की सेंचुरी और राणा-रेड्डी की फिफ्टी पर फिरा पानी

इंदौर में खेले गए निर्णायक वनडे में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया. यह 1988 के बाद भारत की धरती पर न्यूज़ीलैंड की पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीत है. इस हार के साथ भारत का इंदौर में अजेय रिकॉर्ड टूटा और अक्टूबर 2022 के बाद पहली बार टॉस जीतने के बावजूद टीम इंडिया को घरेलू वनडे में शिकस्त झेलनी पड़ी। यह मुकाबला भारतीय घरेलू वनडे दबदबे में आई बड़ी दरार के रूप में देखा जा रहा है।;

( Image Source:  BCCI/Jiohotstar )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 Jan 2026 10:06 PM IST

India vs New Zealand 3rd ODI match highlights: न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे वनडे मैच में 41 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की टीम विराट कोहली की रिकॉर्ड 54वीं सेंचुरी और हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी की फिफ्टी के बावजूद 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई.

0-1 से पिछड़ने के बाद न्यूज़ीलैंड ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए भारत में अपनी पहली वनडे सीरीज़ जीत कर इतिहास रच दिया. सीरीज़-डिसाइडर मुकाबले के बाद न्यूज़ीलैंड कैंप में जश्न का माहौल था-खिलाड़ियों के गले मिलते दृश्य और मैदान पर भावनात्मक पल इस जीत की अहमियत को साफ बयां कर रहे थे. मैच का आखिरी पल बेहद खास रहा. ग्लेन फिलिप्स ने शानदार डायरेक्ट हिट के जरिए भारत की पारी का अंत किया और इसके बाद हवा में जोरदार मुक्का लहराकर अपनी खुशी का इज़हार किया. उनकी प्रतिक्रिया ही बता रही थी कि यह जीत न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के लिए कितनी बड़ी है.

डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने जडी सेंचुरी

इस ऐतिहासिक जीत की नींव इससे पहले ही रख दी गई थी. डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) ने बल्लेबाज़ी में अहम भूमिका निभाते हुए शतक जड़े और दोनों के बीच 200+ रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली. इसी साझेदारी के दम पर न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़-डिसाइडर में 337 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. पिच के इतिहास और उसके मिज़ाज को देखते हुए यह स्कोर प्रतिस्पर्धी जरूर था, लेकिन आसान नहीं. इसके बावजूद न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ दूसरी पारी में पहली गेंद से ही पूरी तरह स्विच-ऑन नज़र आए. सटीक लाइन-लेंथ, चुस्त फील्डिंग और दबाव बनाने वाली गेंदबाज़ी ने  कोहली की बेहतरीन शतकीय पारी के बावजूद भारत को लगातार बैकफुट पर रखा. नतीजा- भारत में न्यूज़ीलैंड की ऐतिहासिक ODI सीरीज़ जीत, जो आने वाले समय में लंबे वक्त तक याद रखी जाएगी.

इंदौर में टूटा भारत का किला

भारत में न्यूज़ीलैंड की यह वनडे सीरीज़ जीत सिर्फ एक मैच का नतीजा नहीं, बल्कि रिकॉर्ड बुक को हिला देने वाला पल है. 1988 के बाद आठ प्रयासों में पहली बार न्यूज़ीलैंड ने भारत की ज़मीन पर कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ अपने नाम की है. इससे पहले हर दौरे पर उन्हें निराशा हाथ लगी थी, लेकिन इस बार कीवी टीम ने इतिहास बदल दिया.

इंदौर का मैदान, जो अब तक भारत के लिए लगभग अजेय किला माना जाता था, वहां भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला. लगातार सात वनडे जीत के बाद भारत को इंदौर में पहली बार हार का सामना करना पड़ा. दिलचस्प बात यह है कि इस वेन्यू पर अब तक खेले गए 8 वनडे मुकाबलों में से 6 मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है, और न्यूज़ीलैंड ने इसी ट्रेंड का पूरी तरह फायदा उठाया.

अक्टूबर 2022 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

एक और बड़ा आंकड़ा भारत के लिए चौंकाने वाला रहा. अक्टूबर 2022 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने टॉस जीता, घरेलू मैदान पर खेला और फिर भी मैच गंवा दिया. इससे पहले भारत लगातार 13 घरेलू वनडे मुकाबले, टॉस जीतने के बाद जीत चुका था. कुल मिलाकर, यह सिर्फ न्यूज़ीलैंड की जीत नहीं, बल्कि भारतीय घरेलू वनडे दबदबे में आई एक ऐतिहासिक दरार भी मानी जाएगी—जिसे क्रिकेट इतिहास लंबे समय तक याद रखेगा.

विराट कोहली ने जड़ी 54वीं सेंचुरी

विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर की 54वीं सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 108 गेंदों में 3 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 124 रन बनाए. उनके अलावा, हर्षित राणा ने 52, नीतीश कुमार रेड्डी ने 53, रोहित शर्मा ने 11, कप्तान शुभमन गिल ने 23, श्रेयस अय्यर ने 3, केएल राहुल ने 1, रविंद्र जडेजा ने 12 और कुलदीप यादव ने 5 रन बनाए. अर्शदीप सिंह 4 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि सिराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

न्यूजीलैंड की ओर से जेकरी फोक्स और क्रिस्टियन क्लर्क ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जायडन लेनक्स को 2, जबकि काइल जेमिसन को 1 विकेट मिला.

द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ के निर्णायक मैचों में विराट कोहली

  • पारी: 16
  • रन: 784
  • औसत: 52.26
  • स्ट्राइक रेट: 98.0
  • शतक/अर्धशतक: 2/6
  • उच्चतम स्कोर: 124

वनडे में 300 से ज़्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली

  • पारी: 37
  • रन: 2131
  • औसत: 62.67
  • स्ट्राइक रेट: 106.4
  • शतक/अर्धशतक: 10/9

सबसे ज़्यादा वेन्यू पर शतक (वनडे)

  • 35 - विराट कोहली*
  • 34 - सचिन तेंदुलकर
  • 26 - रोहित शर्मा
  • 21 - रिकी पोंटिंग
  • 21 - हाशिम अमला
  • 21 - एबी डिविलियर्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक (सभी फॉर्मेट में)

  • 10 - विराट कोहली (73 पारी)*
  • 9 - जैक्स कैलिस (76 पारी)
  • 9 - जो रूट (71 पारी)
  • 9 - सचिन तेंदुलकर (80 पारी)

Similar News