137 रनों की पारी खेलकर मैदान से बाहर जा रहे थे Daryl Mitchell, बाउंड्री पर खड़े विराट ने कर दिया ऐसा काम; VIDEO हो रहा Viral
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 337 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 137 रनों की पारी. जब मिचेल 137 रनों की पारी खेलकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो बाउंड्री लाइन पर खड़े विराट कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए मिचेल को ड्रेसिंग रूम की तरफ पुश किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 337 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 137 रनों की पारी.
जब मिचेल 137 रनों की पारी खेलकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो बाउंड्री लाइन पर खड़े विराट कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए मिचेल को ड्रेसिंग रूम की तरफ पुश किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
विराट कोहली ने जीत लिया दिल
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और दोहरे शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने उन्हें 137 रन पर आउट कर उनकी यादगार पारी का अंत कर दिया. मिचेल के आउट होते ही भारतीय टीम में राहत साफ दिखी.
वहीं विराट कोहली की प्रतिक्रिया ने इस पल को और भी खास बना दिया पवेलियन लौटते समय कोहली ने मिचेल को मजाकिया अंदाज में मैदान से बाहर की ओर धकेला, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. कोहली और मिचेल के इस हल्के-फुल्के पल ने मुकाबले की गंभीरता के बीच दर्शकों को मुस्कुराने का मौका दिया। सोशल मीडिया पर इस दृश्य को खूब पसंद किया जा रहा है.
न्यूजीलैंड ने बनाए 337 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट चटकाए.





