हर्षित राणा ने खोला विराट का राज, जब ड्रेसिंग रूम में अनुष्का शर्मा को बोला था मैम; कोहली का था ये रिएक्शन
भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर में खेला जा रहा है. हर्षित राणा और विराट कोहली इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच हर्षित राणा का एक इंटरव्यू सामने आया है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली के मजाकिया स्वभाव से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है. इस किस्से ने न सिर्फ फैंस का ध्यान खींचा, बल्कि कोहली के मैदान के बाहर वाले व्यक्तित्व की भी झलक दिखाई.
भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर में खेला जा रहा है. हर्षित राणा और विराट कोहली इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच हर्षित राणा का एक इंटरव्यू सामने आया है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली के मजाकिया स्वभाव से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है. इस किस्से ने न सिर्फ फैंस का ध्यान खींचा, बल्कि कोहली के मैदान के बाहर वाले व्यक्तित्व की भी झलक दिखाई.
राणा ने यह अनुभव भारत की2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीत के बाद का बताया, जब टीम जश्न में डूबी हुई थी. हालांकि हर्षित राणा फाइनल मुकाबले का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे. यहीं उनकी पहली बार मुलाकात विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा से हुई, जिसे लेकर कोहली ने अपने खास अंदाज़ में माहौल को हल्का बना दिया.
ड्रेसिंग रूम में पहली मुलाकात का किस्सा
हर्षित राणा ने बातचीत में बताया कि जब वह जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, तब वहां अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. चूंकि यह उनकी पहली मुलाकात थी, इसलिए उन्होंने सम्मानपूर्वक उन्हें मैम कहकर संबोधित किया. राणा के मुताबिक, इस पर विराट कोहली ने तुरंत मजाकिया अंदाज में टोका और कहा कि उन्हें मैम नहीं बल्कि भाभी कहना चाहिए.
विराट कोहली का मजाकिया अंदाज
हर्षित राणा ने मेन्सएक्सपी से बातचीत में कहा "मैं ड्रेसिंग रूम में दाखिल हुआ, और वहां अनुष्का शर्मा भी थीं मैं उनसे पहली बार मिल रहा था. इसलिए मैंने उन्हें 'मैम' कहकर पुकारा. तब उन्होंने मुझसे कहा, 'तू इन्हें मैम क्यों बोल रहा है? भाभी बोल इनक'." उन्होंने आगे बताया "मैंने उसे बताया कि मैं उससे पहली बार मिल रहा हूं फिर उसने उससे कहा कि मैं ऐसा ही हूं और अभी कुछ देर पहले ही मैंने उस पर शैंपेन उड़ेल दी थी और अब मैं तुम्हें मैडम कह रहा हूं."
हर्षित राणा का तेजी से उभरता करियर
हर्षित राणा ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद खुद को भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शामिल किया है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह भारत की 2025 एशिया कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे. इसके अलावा, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल के साथ मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में भी हर्षित राणा की भूमिका अहम रही है.





