पाकिस्तान को चटाई धूल, मगर नहीं ली ट्रॉफी... आगबबूला पाक के पूर्व कप्तान ने कहा- भविष्य में भारत को खलेगा यह फैसला

भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि एसीसी प्रमुख और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट से टीम नाराज़ थी. इस पर पाक के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने आलोचना करते हुए कहा कि इतनी मेहनत के बाद खिलाड़ियों को ट्रॉफी लेनी चाहिए थी. उन्होंने चेतावनी दी कि यह निर्णय भविष्य में खिलाड़ियों को खल सकता है. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि असली ट्रॉफी उनके 14 साथी खिलाड़ी हैं, जो हमेशा उनकी यादों में रहेंगे.;

( Image Source:  BCCI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Sept 2025 12:45 PM IST

Shoaib Malik Criticised India for refusing to take Asia Cup trophy: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब अपने नाम किया, लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी से जुड़ा विवाद सुर्खियों में आ गया. भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नक़वी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी खुद अपने साथ ले ली.

दरअसल, विवाद की जड़ नक़वी की सोशल मीडिया गतिविधियां मानी जा रही हैं. उन्होंने फाइनल से पहले 'फाइनल डे' शीर्षक से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों को फ्लाइट सूट पहने दिखाया गया और पृष्ठभूमि में लड़ाकू विमान थे. इसके अलावा उन्होंने पहले भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें विमान दुर्घटनाग्रस्त होता दिखाया गया था. इन पोस्ट्स को लेकर भारतीय खेमे में नाराजगी थी.

शोएब मलिक ने की भारतीय टीम के रवैये की आलोचना

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक ने भारतीय टीम के इस रवैये की आलोचना की. मलिक ने कहा, "सोचिए खिलाड़ियों ने कितने दबाव और गर्मी में खेलकर यह खिताब जीता. उन्होंने इतनी मेहनत की, आखिर क्यों? ट्रॉफी जीतने के लिए... और जब उन्होंने जीत हासिल कर ली तो ट्रॉफी लेने तक नहीं गए. यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी और वह भी इतने रोमांचक मुकाबले के बाद..."

'भारतीय खिलाड़ियों को खल सकता है यह फैसला'

मलिक ने चेतावनी भी दी कि यह फैसला भविष्य में भारतीय खिलाड़ियों को खल सकता है. उन्होंने कहा, "आज वे इसका जश्न मना रहे होंगे, लेकिन आने वाले सालों में यह उन्हें परेशान करेगा. वे सोचेंगे कि हमने मेहनत कर ट्रॉफी जीती, लेकिन उसे लिया ही नहीं. एक खिलाड़ी का काम है मैदान पर जाकर खेलना और जीत को सम्मान देना." वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने कभी नहीं देखा कि कोई चैंपियन टीम ट्रॉफी नहीं ले रही. हम इसके हकदार थे, लेकिन मेरे लिए असली ट्रॉफी मेरे 14 साथी खिलाड़ी हैं, और वे हमेशा मेरी यादों में रहेंगे."

भारत की इस जीत और उसके बाद के विवाद ने फाइनल को ऐतिहासिक और चर्चाओं से भर दिया है. पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाए, जिसे भारत ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में 150 रन बनाकर हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली. विनिंग शॉट रिंकू सिंह के बल्लेबाज से निकला. उन्होंने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई.

Similar News