भूकंप से हिले देश के इस क्रिकेटर ने एशिया कप से पहले मनवाया टी20 में अपना लोहा, क्या है टीम इंडिया का हाल?
भूकंप से जूझ रहे अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर राशिद ख़ान ने टी20 में पाकिस्तान को हराकर देश का नाम रोशन किया. राशिद अब टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं, 99 मैचों में 167 विकेट. उन्होंने डबल हैट्रिक और दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह अब तक 99 विकेट ले चुके हैं और एशिया कप में शतक पूरा कर सकते हैं. अफ़ग़ानिस्तान ने लगातार प्रदर्शन से साबित किया कि वह एशिया की दूसरी सबसे अच्छी टी20 टीम है.;
एक ऐसे देश के खिलाड़ी ने क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है जिनका देश विनाशकारी भूकंप के झटकों से थर्रा उठा है. दो दिनों के अंतराल पर आए दो ज़ोरदार भूकंप के झटकों ने यहां ऐसी तबाही मचाई है कि 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है तो तीन हज़ार से अधिक लोग घायल हैं. हम बात कर रहे हैं अफ़ग़ानिस्तान की जो इस प्रलयंकारी भूकंप से जूझ रहा है. वहीं उनके होनहार दिग्गज खिलाड़ी राशिद ख़ान ने अपने देश की धरती से दूर यूएई में क्रिकेट की एक ऐसी गाथा लिखी है जो पूरे अफ़ग़ानिस्तान के लिए फ़ख़्र से सिर ऊंचा करने वाली बात है.
दरअसल, यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर बीती रात अफ़ग़ानिस्तान ने राशिद ख़ान की कप्तानी में पाकिस्तान को टी20 ट्राई सीरीज़ में ऐसे समय में पटखनी दी है जब उनका देश भूकंप के झटकों की त्रासदी झेल रहा है. इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को हराया है और इसके साथ ही कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एशिया की दूसरी सबसे अच्छी टी20 टीम कहे जाने को साबित भी किया है. अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशिद ख़ान ने इसी टूर्नामेंट के दौरान टी20 का एक नायाब रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. अब राशिद ख़ान इस फ़ॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने टिम साउदी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपना लोहा मनवाया है.
टी20 क्रिकेट में राशिद ख़ान के नायाब रिकॉर्ड
दुनिया का कोई भी गेंदबाज़ टी20 क्रिकेट पर उतना प्रभाव नहीं डाल पाया है जितना राशिद ख़ान ने डाला है. अफ़ग़ानिस्तान के इस स्पिनर को जैसे इस फ़ॉर्मेट के लिए ही बनाया गया हो. यह लेग स्पिनर कई तरह की वैरिएशन करता है, लेकिन उसकी सबसे घातक गेंद गूगली है. केवल चार ओवरों के दौरान दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले राशिद ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन 2017 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ किया था, जब उन्होंने महज़ दो ओवर में तीन रन देकर पांच विकेट झटके. इन्हीं दो ओवरों की स्पेल में उन्होंने डबल हैट्रिक भी ली थी. इसके साथ ही राशिद टी20 क्रिकेट में डबल हैट्रिक (लगातार चार गेंदों पर चार विकेट) लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए. राशिद ख़ान ने अब तक 99 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 6.09 की इकोनॉमी से 167 विकेट चटकाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 13.52 है, जो वाकई चौंकाने वाला है. अब आगामी एशिया कप के पहले मैच में उतरते ही वो 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले उन कुछ चुनिंदा क्रिकेटरों के क्लब में शुमार हो जाएंगे जहां अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह ज़ारदान पहले से शामिल हैं.
टीम इंडिया का क्या है हाल?
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत के 10 गेंदबाज़ों ने 50 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं पर किसी भी गेंदबाज़ ने अब तक विकेटों का शतक नहीं जमाया है. उम्मीद है कि आपको यह जानकर हैरानी नहीं होगी कि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह हैं. जी हां, अर्शदीप सिंह ने केवल 63 मैचों में अब तक 99 विकेट ले लिए हैं और एशिया कप में पहला विकेट लेते ही वो इस फ़ॉर्मेट में विकेटों का शतक जमाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे. अर्शदीप के बाद युज़वेंद्र चहल (80 मैचों में 96 विकेट) दूसरे पायदान पर हैं. उसके बाद हार्दिक पंड्या (114 मैचों में 94 विकेट), भुवनेश्वर कुमार (87 मैचों में 90 विकेट), जसप्रीत बुमराह (70 मैचों में 89 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (65 मैचों में 72 विकेट), अक्षर पटेल (71 मैचों में 71 विकेट), कुलदीप यादव (40 मैचों में 69 विकेट), रवि बिश्नोई (42 मैचों में 61 विकेट) और रविंद्र जडेजा (74 मैचों में 54 विकेट) के नाम हैं.
अफ़ग़ानिस्तान ने फ़िर साबित किया- वो ही है एशिया की दूसरी 'बेस्ट' टीम
15 साल पहले जब अफ़ग़ानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने क़दम रखे तो पहला मुक़ाबला आयरलैंड जैसी टीम के ख़िलाफ़ हार गए थे. 2013 में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने द्विपक्षीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज़ खेलना शुरू किया तो उसी साल पाकिस्तान से हार गई. लेकिन पिछले 12 सालों के दौरान इस टीम ने इतनी कड़ी मेहनत की है कि टी20 में अपना एक ख़ास मुक़ाम बनाया है. 2013 की उस हार के बाद अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दोबारा कभी सीरीज़ नहीं गंवाई. वहीं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लगातार तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले हारने के बाद अगले छह मैचों में से चार में जीत हासिल की है. अगर पिछले 13 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले के नतीजे को देखें तो अफ़ग़ानिस्तान ने पिछले साल जून से लेकर अब तक न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और अब पाकिस्तान जैसी टीमों को मात दी है. और साथ ही बता दिया है कि उसे पाकिस्तान, श्रीलंका से भी ऊपर क्यों मौजूदा समय की एशिया की दूसरी सबसे बेस्ट टी20 टीम का दर्जा दिया जा रहा है. निश्चित रूप पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम एशिया ही नहीं दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम हैं जिसके ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान आज तक एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबला नहीं जीत सका है.