IPL 2026 Auction: कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर बरसा छप्पर फाड़ पैसा, CSK ने बना दिया सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

आईपीएल 2026 का ऑक्शन अबू धाबी में हो रहा है. जिसमें 369 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. जहां आज कुछ खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी है तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा लुटाया है. उनमें से 2 खिलाड़ी हैं कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर. चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर करोड़ों रुपये की बरसात की है.;

( Image Source:  X/ @CricCrazyJohns )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 16 Dec 2025 5:42 PM IST

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का ऑक्शन अबू धाबी में हो रहा है. जिसमें 369 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. जहां आज कुछ खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी है तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा लुटाया है. उनमें से 2 खिलाड़ी हैं कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर करोड़ों रुपये की बरसात की है. कार्तिक शर्मा और प्रशांत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. सीएसके ने दोनों को 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.

कौन हैं कार्तिक शर्मा?

राजस्थान के कार्तिक शर्मा एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते उन पर अब ऑक्शन में इतना ज्यादा पैसा बरसा है. कार्तिक को खरीदने के लिए सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर में टक्कर देखने को मिली थी. केकेआर ने कार्तिक पर 10 करोड़ तक बोली लगाई थी तो वहीं सनराइजर्स ने 13.20 करोड़ तक, लेकिन आखिर में सीएसके ने बाजी मारी और कार्तिक को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

कौन हैं प्रशांत वीर?

प्रशांत वीर यूपी के रहने वाले हैं और घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. प्रशांत एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. अब सीएसके के लिए नए सीजन में प्रशांत रवींद्र, रवींद्र जडेजा की भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं. प्रशांत को खरीदने के लिए ऑक्शन में केकेआर, सनराइजर्स से लेकर राजस्थान रॉयल्स तक ने दिलचस्पी दिखाई थी.

प्रशांत ने अभी तक 9 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 167.2 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, लेकिन अब उनको करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं.

Similar News