IPL Final- RCBvsPBKS: क्या चौथी बार कोहली की किस्मत होगी 'विराट' या 'सरपंच साहब' कर देंगे फैसला?
आईपीएल 2025 का फाइनल आज आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच है, दोनों टीमें अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. आरसीबी चौथी बार फाइनल में है, जबकि पंजाब दूसरी बार. विराट कोहली इस सीजन टीम के टॉप स्कोरर हैं, तो पंजाब की बल्लेबाज़ी में विविधता है. गेंदबाज़ी में आरसीबी के पास हेज़लवुड जैसे घातक गेंदबाज़ हैं जबकि पंजाब थोड़ी कमजोर दिखती है. फाइनल में कोहली का प्रदर्शन निर्णायक हो सकता है.;
दो टीमें, दोनों 2008 से ही आईपीएल खेल रही हैं. लेकिन पिछले 17 सालों में क़रीब ढाई सौ मैच खेलने के बावजूद ये दोनों ही आज तक चैंपियन नहीं बन सकीं. पर अब से महज़ चंद घंटों बाद इनमें से एक को आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफ़ी चूमने का मौक़ा मिल जाएगा, दूसरे का भाग्योदय नहीं होगा.
हम बात कर रहे हैं शाम 7.30 बजे से होने जा रहे आईपीएल 2025 के महासंग्राम यानी फ़ाइनल मुक़ाबले की जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है.
आरसीबी चौथी बार फ़ाइनल में है. यह टीम 2009, 2011 और 2016 में उपविजेता रह चुकी है. तो पंजाब किंग्स 2014 की फ़ाइनलिस्ट है जो फ़ाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हार गई थी. तब यह किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से खेलती थी.
आईपीएल में पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड
262 मैच खेले हैं.
122 में जीत मिली.
139 में हार.
01 मैच बेनतीजा.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड
273 मैच खेले हैं.
133 में जीत मिली.
133 में हार.
07 मैच बेनतीजा.
हार का चौका या जीत का जश्न
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए यह आईपीएल का चौथा फ़ाइनल है. इससे पहले वो 2009, 2011 और 2106 में खिताबी मुक़ाबला खेल चुकी है, पर हर बार उसे हार का सामना ही करना पड़ा. 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने तो 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स और 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में फ़ाइनल में पहुंचने वाली आरसीबी को सनराइज़र्स हैदराबाद ने मात दी थी. तो क्या ये टीम इस बार जीत का जश्न मनाएगी या हार का चौका जमाएगी?
यह बहुत हद तक ख़ुद विराट कोहली के बल्ले से निकले रन पर निर्भर करता है. इस सीज़न, लीग दौर में बेंगलुरु की टीम ने जिन 9 मैचों में जीत हासिल की, विराट ने उनमें से आठ में अर्धशतक जमाए.
बेंगलुरू के सबसे बड़े प्लेयर विराट कोहली
विराट कोहली बड़े मैचों के प्लेयर हैं, रन चेज़र हैं और विकेट पर अपने जुझारू क्रिकेट के लिए विख्यात हैं. अभी पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से सर्वाधिक 76 रन निकले और टीम इंडिया ने लंबे अरसे बाद आईसीसी ट्रॉफ़ी जीती थी. तब विराट 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहे थे. विराट आईपीएल में सर्वाधिक 8618 रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. वो लगाता तीन आईपीएल (2023, 2024, 2025) समेत रिकॉर्ड आठ सीज़न में 500+ का स्कोर बना चुके हैं.
इस बार भी विराट के बल्ले से अब तक 614 रन निकल चुके हैं.
इस सीज़न में जब जब विराट के बल्ले से अर्धशतक निकला, तब तब उनकी टीम ज़रूर जीती है. निश्चित रूप से विराट ख़ुद इस मैच में बढ़ चढ़ कर रन बनाने की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहेंगे. विराट के अलावा उनके साथी ओपनर फिल साल्ट ने टीम को क़रीब क़रीब हर मौक़े पर अच्छी शुरुआत दी है.
विराट के बाद सबसे अधिक 387 रन उनके बल्ले से ही आए हैं. विराट औऱ फिल सॉल्ट के बीच रनों के फासले को देखते हुए यह समझने में देर नहीं लगती कि फ़ाइनल में विराट के बल्ले से क्यों रन निकलने ज़रूरी हैं.
इसके अलावा रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में पारी को संभालने का काम किया है लेकिन कुछ मौक़े पर इस टीम का मध्यक्रम और निम्नक्रम पूरी तरह से नाकाम होते भी दिखा है.
पंजाब की अकेले श्रेयस पर नहीं है निर्भरता
इस सीज़न के रिकॉर्ड बताते हैं कि पंजाब किंग्स की ओर से श्रेयस अय्यर सबसे दमदार बल्लेबाज़ हैं, जिनके बल्ले से अब तक 6 अर्धशतकों समेत 603 रन निकल चुके हैं. वहीं ओपनर प्रभसिमरन ने 523 रन, तो उनके साथी ओपनर प्रियांश आर्या ने 451 रन, नेहाल वाढेरा ने 354 रन, शशांक सिंह ने 289 रन बनाए हैं. ये चारों अनकैप्ड बल्लेबाज़ भी हैं.
इस सीज़न में पंजाब के अनकैप्ड क्रिकेटर्स की चर्चा रही है. ऐसा भी मौक़ा आया जब पंजाब ने एक साथ छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा.
कोच रिकी पोटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौक़ा दे रहे हैं, तो ये प्रतिभाशाली क्रिकेटर जबरदस्त प्रदर्शन भी कर रहे हैं. प्रियांश आर्या सेंचुरी जमा चुके हैं तो प्रभसिमरन 500 से अधिक रन जोड़ चुके हैं. वो पहले ऐसे अनकैप्ड क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में एक हज़ार रन बनाए हैं.
रिकॉर्ड बुक के मुताबिक़ पंजाब की बल्लेबाज़ी को बेंगलुरु से तगड़ी है लेकिन अधिक आक्रामक होने की वजह से बेंगलुरु ने उन्हें पिछले मैच में ताश के पत्ते की तरह बिखेर दिया था.
गेंदबाज़ी में कौन टीम आगे?
अब किसकी बल्लेबाज़ी चलेगी और किसकी नहीं ये तो बहुत हद तक इस पर निर्भर करता है कि गेंदबाज़ी कौन अच्छी करता है. तो जहां तक सवाल आरसीबी का है तो उसके पास जॉश हेज़लवुड नामक ऐसा हथियार है जिसे जब भी गेंद पकड़ाओ विकेट निकाल कर देता है. केवल 11 मैचों में उनके नाम 21 विकेट हैं. स्ट्राइक रेट 12 से भी कम. तो उनसे दो से अधिक विकेटों की उम्मीद तो की जा सकती है. हेज़लवुड का साथ अपनी स्पिन से क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा तो तेज़ गेंदबाज़ी से भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल देंगे. जहां बल्लेबाज़ी में पंजाब की स्थित मज़बूत दिखती है वहीं गेंदबाज़ी के डिपार्टमेंट में यह टीम थोड़ा कमज़ोर दिखती है. इनके पास अर्शदीप सिंह हैं और भले ही वो भारतीय टीम के लिए चुन लिए गए हों लेकिन उनके प्रदर्शन में एकरूपता नहीं है. हालांकि इस सीज़न में वो 18 विकेट चटका कर पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं.
16 विकेट लेकर, मार्को यानसेन पंजाब के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं, लेकिन उनकी सेवा टीम के अब उपलब्ध नहीं है क्योंकि वो अपने वतन वापस लौट चुके हैं. पंजाब का स्पिन डिर्पार्टमेंट युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार संभाल रहे हैं. चहल चोटिल होने की वजह से लगातार तीन मैच नहीं खेल सके थे, पर जब लौटे तो उनका प्रदर्शन औसत रहा. वहीं हरप्रीत बरार ने अच्छी गेंदबाजी की नुमाइश ज़रूर की है, पर कुछ मौक़े पर दूसरे छोर से उनका साथ देने वाला कोई नहीं दिखा. हालांकि फ़ाइनल में जिस टीम के ये सितारे सही जगह बैठ गए उनकी बल्ले बल्ले होना तय है.
संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती हैं?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, रोमारिया शेफ़र्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जॉश हेज़लवुड, सुयश शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर्सः मयंक अग्रवाल, हरप्रीत बरार.
पंजाब किंग्स
प्रियांश आर्या, जॉश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह और वैशाक विजयकुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर्स
प्रभसिमरन सिंह, युज़वेंद्र चहल. (पहले बल्लेबाज़ी करने पर चहल तो बाद में बल्लेबाज़ी करने पर प्रभसिमरन इम्पैक्ट प्लेयर होंगे. दूसरा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में होगा).