RR को हर हाल में चाहिए Jadeja, क्या सालों बाद होगी ‘घर वापसी’? कभी खुद टीम से किया था बाहर- जानिए 2010 की 'वो' कहानी
IPL 2025 के रिटेंशन की डेडलाइन से पहले CSK और RR के बीच संभावित रविंद्र जडेजा–संजू सैमसन स्वैप डील को लेकर चर्चाएं तेज हैं. RR पहले DC के साथ सैमसन की डील करना चाह रही थी, जो समीर रिज़वी को लेकर फेल हो गई. अब RR ने फिर CSK से संपर्क किया है और जडेजा के अलावा सैम करन या पथिराना में भी दिलचस्पी दिखाई है. दिलचस्प बात यह है कि 2010 में जडेजा को RR ने ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत टीम से हटाया था... और अब वही टीम उन्हें दोबारा लाने की कोशिश कर रही है, जिससे IPL इतिहास में एक नया मोड़ आने की संभावना है.;
IPL 2025 के रिटेंशन की डेडलाइन (15 नवंबर) से पहले ट्रेड मार्केट में जबरदस्त हलचल मची हुई है. सबसे बड़ी चर्चा इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच संभावित रविंद्र जडेजा–संजू सैमसन स्वैप डील को लेकर है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान ने सबसे पहले चेन्नई से संपर्क साधा था और जडेजा को ट्रेड करने की पेशकश रखी थी. हालांकि शुरुआत में बातचीत इसलिए रुक गई क्योंकि RR एक और समानांतर डील दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ कर रही थी, जिसमें संजू सैमसन और ट्रिस्टन स्टब्स शामिल थे.
हालांकि, जब दिल्ली कैपिटल्स के साथ वह ट्रेड बातचीत विफल हो गई, खासकर अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिज़वी को लेकर असहमति के चलते, तब राजस्थान रॉयल्स ने फिर से CSK से संपर्क किया. सूत्रों के अनुसार, यह सिर्फ जडेजा–सैमसन की सीधी अदला-बदली नहीं है, बल्कि RR ने CSK के एक और खिलाड़ी में भी रुचि दिखाई है, जो या तो मथीशा पथिराना या सैम करन हो सकते हैं.
अब बड़ा सवाल- जडेजा को RR ने छोड़ा ही क्यों था?
इस कहानी की जड़ें IPL के शुरुआती दौर में हैं. साल 2010 में रविंद्र जडेजा, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 2008 में खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्हें IPL गवर्निंग काउंसिल ने एक साल के लिए बैन कर दिया था. कारण था- जडेजा का बिना अनुमति मुंबई इंडियंस से संपर्क करना... उस वक्त के IPL कमिश्नर ललित मोदी ने बयान जारी कर कहा था, “IPL गवर्निंग काउंसिल ने यह निर्णय जडेजा और राजस्थान रॉयल्स दोनों के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए किया है. खिलाड़ियों के लिए निर्धारित गाइडलाइन्स पवित्र हैं और सभी को इनका पालन करना चाहिए.”
जडेजा ने 2010 का सीजन बैन में गुजारा, फिर 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल से IPL में वापसी की. अगले साल, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया - और वहीं से शुरू हुई जडेजा की सुनहरी IPL यात्रा... अब, करीब 13 साल बाद, राजस्थान रॉयल्स फिर से जडेजा को वापस लाने में रुचि दिखा रही है. अगर यह डील हो जाती है, तो IPL इतिहास में यह सबसे बड़ी और भावनात्मक वापसी में से एक साबित हो सकती है.