RCB और KKR में किसका पलड़ा है भारी? जानें दोनों टीम के स्क्वाड, ताकत और कमजोरी के बारे में
IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. केकेआर तीन बार खिताब जीत चुकी है, जबकि आरसीबी को अपने पहले खिताब की तलाश है. आइए, दोनों टीमों के स्क्वाड, ताकत, कमजोरी और हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में जानते हैें...;
IPL 2025 RCB Vs KKR: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि आरसीबी को अपने पहले टाइटल की तलाश है. दोनों टीमें इस बार नए कप्तान के साथ उतर रही हैं. ऐसे में उनके बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है.
बता दें कि केकेआर ने 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल खिताब जीता है, जबकि आरसीबी तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई. आइए, दोनों टीमों के स्क्वाड, उनकी ताकत-कमजोरी और हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं...
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड
बल्लेबाज
अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , मनीष पांडेय, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल.
ऑलराउंडर्स
अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल.
विकेट कीपर
क्विंटन डी कॉक, रहमनुल्लाह गुरबाज और लवनीत सिसोदिया.
गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती, मयंक मारकंडे, हर्षित राणा, वैभव अरोरा. एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया.
पॉसिबल प्लेइंग 11
अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डी कॉक/रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली/एनरिक नॉर्त्जे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती.
ताकत
टीम के पास डी कॉक, गुरबाज, मोईन अली, सुनील नरेन और आंद्र रसेल जैसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. सुनील नरेन गेंदबाजी के अलावा, बल्लेबाजी में भी टीम को काफी फायदा पहुंचाते हैं. टीम के पास ऑलराउंडर्स की भरमार है. वरुण चक्रवर्ती के रूप में मिस्ट्री स्पिनर भी टीम में है, जो विरोधी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन सकते हैं.
कमजोरी
केकेआर को पिछले सीजन में ट्रॉफी दिलाने वाले श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. रहाणे को इस बार कप्तान बनाया गया है, जिनके पास केवल 25 मैचों में ही कप्तानी करने का अनुभव है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड
बल्लेबाज
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, टिम डेविड.
ऑलराउंडर
क्रुणाल पांड्या, लियम लिविंगस्टन, मनोज भंडागे, जैकब बेथल, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, मोहित राठी.
विकेटकीपर
फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा.
गेंदबाज
जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, यश दयाल , नुवान थुषारा.
संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, क्रुणाल पांड्या, जैकब बेथल/ टिम डेविड, लियम लिविंस्टन/रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा.
मजबूती
विराट कोहली के रूप में टीम के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है. इसके साथ ही, टिम डेविड, लियम लिविंग्सटन, फिल सॉल्ट और रोमारियो शेफर्ड के आने से बल्लेबाजी और मजबूत हुई है. वहीं, जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी को मजबूत करेंगे. डेविड, लिविंग्स्टन, जैकब बेथल, शेफर्ड और स्वप्निल सिंह जैसे ऑलराउंडर्स टीम में शामिल हैं, जिससे टीम एक्स्ट्रा बल्लेबाज या गेंदबाज खिला सकती है. टीम में दो फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा के रूप में दो विकेटकीपर भी मौजूद हैं.
कमजोरी
आरसीबी की कप्तानी इस बार रजट पाटीदार करेंगे. इसके पहले, वे घरेलू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की कप्तानी कर चुके हैं. उन्हें आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव नहीं है. इसके साथ ही टीम में अनुभवी स्पिनर की भी कमी है.
RCB और KKR में किसका पलड़ा है भारी?
आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं. इनमें से 20 मैचों में कोलकाता, जबकि 14 मैचों में बेंगलुरु को जीत मिली है. पिछले सीजन में 2 बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें से दोनों बार केकेआर को जीत मिली.