Begin typing your search...

IPL में किस बल्लेबाज ने खेली सबसे बड़ी पारी? TOP-5 में एक भारतीय भी शामिल

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी किस बल्लेबाज ने खेली थी और टॉप-5 की लिस्ट में कितने भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. आइए जानते हैं...

IPL में किस बल्लेबाज ने खेली सबसे बड़ी पारी? TOP-5 में एक भारतीय भी शामिल
X
( Image Source:  ANI )

IPL Highest Individual Score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2025 से होने जा रही है. कुल 10 टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगे. पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में किस बल्लेबाज ने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं...

आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है. अगर हम बात करें टॉप-5 की, तो इसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.

क्रिस गेल ने 2013 में खेली IPL की सबसे बड़ी पारी

क्रिस गेल ने 2013 में IPL की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ महज 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बना डाले. वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम हैं. उन्होंने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए थे.

तीसरे नंबर पर हैं क्विंटन डी कॉक

तीसरे और चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और एबी डीविलियर्स हैं. डी कॉक ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2022 में 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन की पारी खेली थी. वहीं, डीविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 2015 में 59 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए थे.

केएल राहुल पांचवें नंबर पर

पांचवें नंबर पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 2020 में 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए थे. इसके बाद छठे नंबर पर डीविलयर्स, सातवें नंबर पर शुभमन गिल, आठवें नंबर पर क्रिस गेल, नौवें नंबर पर रिषभ पंत और 10वें नंबर पर मुरली विजय है.

डीविलियर्स ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए नाबाद 128, गिल ने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 129, गेल ने आरसीबी की ओर से खलेते हुए नाबाद 128 , पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नाबाद 128 और विजय ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 127 रन बनाए थे.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूजआईपीएल 2025
अगला लेख