Begin typing your search...

IPL में सबसे तेज शतक किसने बनाया? टॉप-5 में केवल एक भारतीय

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. कुल 10 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस दौरान मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में सबसे तेज यानी सबसे कम गेंदों पर शतक किस खिलाड़ी ने जड़ा था? अगर हम टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें केवल एक भारतीय खिलाड़ी शामिल है.

IPL में सबसे तेज शतक किसने बनाया? टॉप-5 में केवल एक भारतीय
X

IPL Fastest Century Chris Gayle Yusuf Pathan: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कुल 10 टीमों के बीच खिताब को लेकर रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. पिछली बार कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में सबसे तेज शतक किस बल्लेबाज ने बनाया है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. आइए, जानते हैं...

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, भारत के भी एक खिलाड़ी को इसमें जगह मिली है.

क्रिस गेल ने लगाया सबसे तेज शतक

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाया था. उन्होंने महज 30 गेंदों पर शतक ठोक डाला था. दूसरे नंबर पर भारत के यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक बनाया था.

ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों में शतक बनाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जड़ा था.

इंग्लैंड के विल जैक्स पांचवें नंबर

इंग्लैंड के विल जैक्स लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पिछले साल यानी 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक लगाया था.

25 मार्च को होगा IPL का फाइनल मुकाबला

बता दें कि आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूजआईपीएल 2025
अगला लेख