'सो रहे हैं, कल रात छक्के बहुत मारे थे...', जब पानी का गन लेकर युवराज सिंह के रूम पर पहुंच गए सचिन; देखें क्रिकेटरों ने कैसे मनाई होली
होली का रंग क्रिकेटरों पर भी जमकर चढ़ा. उन्होंने अपने-अपने अंदाज में इस त्योहार को मनाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने होली के मौके पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने साथी युवराज सिंह पर रंग डालते नजर आ रहे हैं. वीडियो में युवराज सिंह आराम कर रहे थे, तभी सचिन ने उन पर अचानक रंग डाल दिया.

Holi 2025 Cricketers Celebrations: आज पूरे देश में होली धूमधाम से मनाई जा रही है. लोग एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. क्रिकेटर भी कहां चूकने वाले थे. उन्होंने भी होली पर जमकर मस्ती की. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है, जिसमें वे युवराज सिंह पर गन से रंग डालते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में सचिन को यह कहते हुए सुना जा सकता है - पानी का गन लोडेड है. युवराज सिंह साहब के रूम में जा रहे हैं. कल रात उसने छक्के बहुत मारे. अब हम छक्के मारेंगे. इसके बाद सचिन इंडियन मास्टर्स के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ युवराज सिंह के रूम पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाते हैं. जैसे ही युवराज रूम खोलते हैं, सभी 'हैप्पी होली बोलकर उन पर रंग डालना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ अंबाती रायडू के साथ भी होता है.
16 मार्च को खेला जाएगा मास्टर्स लीग का फाइनल
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 खेली जा रही है. इसमें सचिन के नेतृत्व में इंडियन मास्टर्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में इंडियन मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से हराया था. अब फाइनल मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा. सचिन के साथ इस टीम में गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, स्टूअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा, सौरभ तिवारी, नमन ओझा, अभिमन्यु मिथुन, इरफान पठान, पवन नेगी, धवल कुलकर्णी, शाहबाज नदीम और विनय कुमार शामिल हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने कोच साहब को दी होली की शुभकामनाएं
राजस्थान रॉयल्स ने कोच राहुल द्रविड़ को होली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान टीम के खिलाड़ी भी नजर आए.
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों ने जमकर खेली होली
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली. वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और अन्य खिलाड़ी एक-दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आए.