Begin typing your search...

IPL में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए? टॉप-5 में 3 भारतीय

IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा. कुल 10 टीमों के बीच ट्रॉफी को लेकर रोचक जंग देखने को मिलेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने चटकाए और किसने 200 विकेट लेने का एतिहासिक कारनामा किया...

IPL में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए? टॉप-5 में 3 भारतीय
X
( Image Source:  ANI )

Highest Wicket Takers in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. इस सीजन 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा. ये मुकाबले देश के 13 स्थानों पर खेले जाएंगे.

इस सीजन लीग चरण के मुकाबले 18 मई तक खेले जाएंगे, जिनमें कुल 70 मैच होंगे. इस दौरान 12 डबल हेडर मैच भी होंगे. यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं? आइए, जानते हैं...

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. उन्होंने 160 मैचों में 22.44 की औसत के साथ 205 विकेट चटकाए हैं. वे इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं.

दूसरे नंबर पर हैं पीयूष चावला

दूसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 192 मैचों में 26.60 की औसत के साथ 192 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं. उन्होंने 161 मैचों में 23.82 की औसत से 183 विकेट लिए हैं.

भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए 181 विकेट

चौथे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 176 मैचों में 27.23 की औसत से 181 विकेट चटकाए हैं. पांचवें नंबर पर सुनील नरेन हैं. उन्होंने 177 मैचों में 25.39 की औसत से 180 विकेट चटकाए हैं.

KKR और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

बता दें कि IPL 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा. 23 मार्च को पहला डबल हेडर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूजआईपीएल 2025
अगला लेख