रोहित शर्मा का विकेट, 140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार.. चोट के बाद मयंक यादव ने IPL 2025 में की धमाकेदार वापसी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज़ गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एक शानदार वापसी की. मयंक, जो लंबे समय से चोट के कारण क्रिकेट से बाहर थे, ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने अपने पहली ओवर में 140 किमी/घंटा की गति से गेंदबाजी की. उन्होंने रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का विकेट हासिल किया.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 April 2025 6:09 PM IST

Mayank Yadav comeback, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ के युवा तेज़ गेंदबाज मयंक यादव ने शानदार वापसी करते हुए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का विकेट लिया.

लंबे समय तक चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहने के बाद, मयंक यादव ने अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की. अपने पहले ओवर में चार गेंदें उन्होंने 140 किमी/घंटा की रफ्तार से डाली, जो उनकी फिटनेस और गति को दर्शाता है. हालांकि, पहले ओवर में उन्होंने एक बाउंड्री दी, लेकिन उनकी गेंदबाजी में नियंत्रण और गति स्पष्ट था.

रोहित शर्मा का चटकाया विकेट

मयंक यादव ने अपने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा से दो लगातार छक्के खाने के बाद शांतिपूर्वक वापसी की. उन्होंने एक धीमी शॉर्ट बॉल डाली, जिस पर रोहित ने शॉर्ट थर्ड मैन पर Prince Yadav को कैच थमाया. इस विकेट ने लखनऊ के लिए महत्वपूर्ण सफलता दिलाई और मयंक की वापसी को और भी प्रभावी बना दिया.

मयंक ने हार्दिक पांड्या को किया क्लीन बोल्ड

मयंक यादव ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने हार्दिक पांड्या को एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. पांड्या महज 5 रन ही बना सके. मयंक ने इस सीजन अपने पहले मैच 4 वाइड गेंदें फेंकी.

शार्दूल ठाकुर की जगह टीम में हुए शामिल 

मयंक यादव की वापसी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों से चोटों से जूझ रहे थे, जिनमें पांच स्ट्रेस फ्रैक्चर और हाल ही में लगी अंगूठे की चोट शामिल है. उन्होंने 16 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने के बाद अपनी वापसी की. इस मैच में उन्होंने शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में स्थान पाया.

Similar News