IPL 2025: MI ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, LSG को 54 रनों से हराया, बुमराह ने चटकाए 4 विकेट
IPL 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया. जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट चटकाए. इससे पहले, मुंबई ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा था. रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया. हालांकि, रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. लखनऊ की ओर से मयंक यादव और आवेश खान ने 2-2 विकेट चटकाए.

IPL 2025 MI Vs LSG Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 54 रन से हरा दिया. जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट चटकाए. इससे पहले, मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 161 रन पर सिमट गई. लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा रन आयुष बडोनी ने बनाए.
बडोनी ने 22 गेंद पर 35 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. वहीं, मिचेल मार्श ने 24 गेंद पर 34 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा, निकोलस पूरन ने 15 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाए. डेविड मिलर ने 16 गेंद पर 3 चौके की मदद से 24 रन बनाए.
इसके अलावा, एडेन मार्करम 9, रिषभ पंत 4, अब्दुल समद, 2, रवि बिश्नोई 13 और दिग्वेश सिंह राठी 1 रन बनाकर आउट हुए. आवेश खान बिना खाता खोले आउट हुए. प्रिंस यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
बुमराह और बोल्ट ने मिलकर चटकाए 7 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. विल जैक्स को 2 और कॉर्बिन बॉश को 1 विकेट मिला.
रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले, मुंबई की तरफ से रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया है. हालांकि, रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. रयान रिकेल्टन ने 32 गेंद पर 58 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. यह उनका इस सीजन दूसरा अर्धशतक है.
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 4000 रन भी पूरे किए.
रोहित शर्मा ने 5 गेंद पर बनाए 12 रन
रोहित शर्मा ने 5 गेंद पर 12 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, विल जैक्स 21 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्के लगाए.
इसके अलावा, तिलक वर्मा 6, हार्दिक पांड्या 5 और कॉबिन बॉश 20 रन बनाकर आउट हुए. बॉश ने 10 गेंद की अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. नमन धीर 11 गेंद पर 25 और दीपक चाहर 1 रन बनाकर नाबाद रहे. धीर ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा 25 या उससे ज्यादा का स्कोर
- 10- रॉबिन उथप्पा (2014)
- 10- सूर्यकुमार यादव (2025)*
- 9- स्टीवन स्मिथ (2016-17)
- 9- विराट कोहली (2024-25)
- 9- साई सुदर्शन (2023-24)
मयंक यादव-आवेश खान को मिले 2-2 विकेट
मयंक यादव और आवेश खान ने क्रमश: 40 और 42 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला.