कैच था या नहीं? फखर जमान को OUT दिए जाने पर मचा बवाल, थर्ड अंपायर का फैसला विवादों में... भारत-पाक मुकाबले में जबरदस्त ड्रॉमा
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत के दौरान तीसरे ओवर में फखर ज़मान का आउट बड़ा विवाद बन गया. हार्दिक पंड्या की गेंद पर संजू सैमसन ने लो कैच पकड़ा, जिसे थर्ड अंपायर ने कई एंगल से देखने के बाद आउट करार दिया. फखर ने नाखुशी जताते हुए मैदान छोड़ा, जबकि कमेंट्री बॉक्स और फैन्स में बहस छिड़ गई. इस विकेट ने भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई और मैच का रोमांच और बढ़ा दिया.;
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Super 4 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे सुपर-4 मुकाबले की शुरुआत रोमांच और ड्रामे से हुई. शुरुआती ओवरों में ही पाकिस्तान के ओपनर फखर ज़मान का आउट होना बड़ा विवाद बन गया. पाकिस्तान की पारी का तीसरा ओवर हार्दिक पांड्या कर रहे थे. हार्दिक ने अपनी खासियत दिखाते हुए एक स्लोअर ऑफ-कटर फेंकी. फखर ज़मान, जो सिर्फ 9 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन बना चुके थे, ने गेंद को हल्के हाथों से थर्ड मैन की दिशा में खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का हल्का सा किनारा निकलकर गेंद सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में समा गई.
सैमसन ने शानदार डाइव लगाते हुए लो कैच पकड़ा, लेकिन असली ड्रामा इसके बाद शुरू हुआ. फखर ज़मान क्रीज़ पर खड़े रहे और सिर हिलाकर कैच पर असहमति जताई. ऑन-फील्ड अंपायर ने मामला तीसरे अंपायर को सौंप दिया. रीप्ले में गेंद जमीन के बेहद करीब दिखी. पहले कुछ एंगल्स से साफ नहीं हो पाया कि कैच क्लीन है या नहीं... लेकिन अलग-अलग स्लो मोशन और कैमरा एंगल्स से जांच करने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाया - OUT.
'क्या आपको संजू की उंगलियां गेंद के नीचे साफ नहीं दिख रहीं'
जैसे ही स्क्रीन पर फैसला आया, फखर जमान नाराज़ और निराश भाव के साथ पवेलियन लौटे. उनकी झिझक और देर तक क्रीज़ पर खड़े रहने को लेकर कॉमेंट्री बॉक्स में भी चर्चा छिड़ गई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर विवेक राजदान ने तंज कसते हुए कहा- क्या आपको संजू की उंगलियां गेंद के नीचे साफ नहीं दिख रहीं?
'दोनों टीमों के बीच तनाव का माहौल'
यह आउट भारत के लिए शुरुआती बड़ा ब्रेकथ्रू साबित हुआ, क्योंकि फखर ज़मान तेज शुरुआत कर रहे थे और खतरनाक हो सकते थे. विकेट गिरते ही हार्दिक पंड्या ने अपने अंदाज़ में मुट्ठी हवा में लहराई, जबकि संजू सैमसन के चेहरे पर बड़ी राहत साफ झलक रही थी. इस पूरे वाकये ने मुकाबले में और मसाला डाल दिया और दोनों टीमों के बीच तनाव का माहौल और भी गरमा गया.
पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 171 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. वहीं, सईम अयूब ने 15, हुसैन तलत ने 10 और मोहम्मद नवाज ने 21 रन बनाए. कप्तान सलमान अली आगा17 और फहीम अशरफ 20 रन बनाकर नाबाद रहे.
सबसे महंगे साबित हुए जसप्रीत बुमराह
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 45 रन खर्च कर डाले. वहीं, शिवम दुबे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को भी 1-1 सफलता मिली. हार्दिक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वे अभी तक एक भी बार पाक के खिलाफ विकेटलेस नहीं गए.