'बहुत जल्दी हो गए डिफेंसिव, विराट कोहली होते तो दिखाते आक्रामकता'; शुभमन गिल की कप्तानी पर बोले संजय मांजरेकर

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गिल बहुत जल्दी डिफेंसिव हो गए और फील्डिंग सेटअप में आक्रामकता की कमी थी. मांजरेकर ने विराट कोहली की तुलना में गिल के शांत स्वभाव की ओर इशारा करते हुए उन्हें अधिक आत्मविश्वासी होने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने पंत की तारीफ और राहुल को निरंतर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Jun 2025 6:45 PM IST

Shubman Gill Captaincy: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की पांच विकेट से हार के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कप्तान शुभमन गिल की रणनीति और कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने गिल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वे नंबर 4 पर सेट हो चुके हैं, लेकिन कप्तानी में उन्हें अभी सीखने की जरूरत है.

स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' में मांजरेकर ने कहा, "शुभमन का बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने शतक लगाने के बाद जो गलती की, उससे वे सीखेंगे. अब उन्हें समझ आएगा कि ऐसी स्थिति में टिके रहना कितना जरूरी होता है."

"भारत ने बहुत जल्दी डिफेंसिव फील्डिंग सेट कर दी"

हालांकि असली सवाल कप्तानी और फील्ड प्लेसमेंट को लेकर उठा. मांजरेकर ने कहा, "बादल छाए रहने के कारण गेंद ज्यादा स्विंग नहीं कर रही थी, लेकिन फिर भी भारत ने बहुत जल्दी डिफेंसिव फील्डिंग सेट कर दी. यह इंग्लैंड की रणनीति को पहले से ही मान लेना था."

"मैं गिल की तुलना विराट कोहली से करना नहीं चाहता"

उन्होंने आगे कहा, "मैं गिल की तुलना विराट कोहली से करना नहीं चाहता, लेकिन कल्पना कीजिए कि अगर कोहली उस स्थिति में होते तो क्या होता. भले ही विकेट न मिलते, लेकिन कोहली विपक्ष को दिखाते कि वह अटैक करने का इरादा रखते हैं. गिल की पर्सनालिटी वैसी नहीं है, लेकिन उन्हें इतना भी रक्षात्मक नहीं होना चाहिए."

मांजरेकर ने की विकेटकीपर ऋषभ पंत की तारीफ

मांजरेकर ने विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी तारीफ की और कहा कि उनका जोश और दो शतक उन्हें दूसरे टेस्ट में और मजबूत बनाएंगे. साथ ही उन्होंने केएल राहुल को चेताया कि उन्हें निरंतरता लानी होगी. उन्होंने कहा, "राहुल सिर्फ एक टेस्ट या एक शतक के खिलाड़ी नहीं बन सकते. टीम इंडिया को उनकी जरूरत है." भारत अब पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है. दूसरा टेस्ट बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा. 

Similar News