बुमराह ने रचा इतिहास, SENA देशों में 150 विकेट लेने वाले बने पहले एशियाई गेंदबाज; किस मामले में की कपिल देव की बराबरी?

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में पांच विकेट लेकर SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज़ बनने का इतिहास रच दिया. यह उनका SENA में 10वां और विदेशों में कुल 12वां पांच विकेट हॉल है, जिससे उन्होंने कपिल देव की बराबरी कर ली. खास बात यह है कि बुमराह ने ये उपलब्धि सिर्फ 34 टेस्ट मैचों में हासिल की है. उनकी यह उपलब्धि उन्हें भारत के सर्वकालिक महान तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार करती है.;

( Image Source:  bcci )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Jun 2025 10:26 PM IST

Jasprit Bumrah 5-wicket haul record: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 471 रन पर सिमट गई, जिससे भारत को 6 रन की बढ़त मिली. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. वे अब SENA देशों ( दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज़ बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी की.

बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर 3.36 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट लिए. यह बुमराह का एक और 'लोन वॉरियर' प्रदर्शन रहा, जहां उन्होंने इंग्लैंड की मिडिल और लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. यह उनका SENA देशों में 10वां पांच विकेट हॉल था, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा इस ज़ोन में सर्वाधिक है. इस लिस्ट में अब वह पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (11) से बस दो कदम पीछे हैं.

बुमराह ने सिर्फ 34 टेस्ट मैच में12वीं बार लिया पांच विकेट

इतना ही नहीं, यह बुमराह का विदेशी ज़मीं पर 12वां पांच विकेट हॉल भी रहा, जिससे उन्होंने महान ऑलराउंडर कपिल देव की बराबरी कर ली है. खास बात यह है कि बुमराह ने ये आंकड़े सिर्फ 34 टेस्ट मैचों में हासिल किए, जबकि कपिल देव को 66 मैच लगे थे.

बुमराह का SENA देशों के खिलाफ प्रदर्शन 

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 4 बार, इंग्लैंड में 3 बार, दक्षिण अफ्रीका में 3, वेस्टइंडीज में 2, जबकि भारत में उन्होंने अब तक केवल 2 बार पांच विकेट लिए हैं. बुमराह की यह उपलब्धि उन्हें भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे घातक तेज़ गेंदबाज़ों की कतार में और ऊंचा स्थापित करती है.

विदेशी टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • 12- जसप्रीत बुमराह (34 टेस्ट)
  • 12- कपिल देव (66)
  • 9- इशांत शर्मा (63)
  • 8- ज़हीर खान (54)
  • 7- इरफ़ान पठान (15)

Similar News