Begin typing your search...

व्हाइट फ्रॉक, हेडफोन और... लीड्स टेस्ट में नन्ही बच्ची की मुस्कान ने जीता दिल, कमेंटेटर बोले- लिटिल क्रिकेट फैन

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान एक क्यूट बच्ची टीवी स्क्रीन पर नजर आई, जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. व्हाइट फ्रॉक और नॉइस कैंसलेशन हेडफोन पहने इस बच्ची की मासूमियत ने सोशल मीडिया पर उसे वायरल बना दिया. कमेंटेटर्स ने भी उसे 'लिटिल क्रिकेट फैन' कहा और उसकी तारीफ की. इस दौरान मैच में भारत ने 471 रन बनाए और इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 209 रन है.

व्हाइट फ्रॉक, हेडफोन और... लीड्स टेस्ट में नन्ही बच्ची की मुस्कान ने जीता दिल, कमेंटेटर बोले- लिटिल क्रिकेट फैन
X
( Image Source:  X )

India vs England 1st Test Little Fan Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन एक नन्ही सी बच्ची ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. लाइव टेलीकास्ट के दौरान टीवी स्क्रीन पर दिखाई दी यह एक साल की क्यूट गर्ल तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कमेंटेटर्स ने भी इस मासूम पर बात की, जिसे लोग अब 'लिटिल क्रिकेट फैन' कह रहे हैं.

बच्ची सफेद फ्रॉक में महिला की गोद में बैठी थी और उसके कानों पर नॉइस कैंसलेशन हेडफोन थे, जो बच्चों को तेज आवाज से बचाते हैं. उसकी मासूमियत और मैच में उसकी दिलचस्पी देख सोशल मीडिया पर फैंस दीवाने हो गए हैं.

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत ने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से 471 रन बनाए. इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही, लेकिन ओली पोप और बेन डकेट की साझेदारी ने टीम को संभाला. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए थे. वह भारत से अभी 240 रन पीछे है.

ओली पोप ने जड़ा शतक

इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने शानदार शतक जड़ा दिया. उन्होंने 131 गेंद पर 100 रन बनाए. उनके अलावा, जो रूट ने 28, बेन डकेट ने 62 और जैक क्रॉली ने 4 रन बनाए. तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए.

ऋषभ पंत ने जड़ा शतक

इससे पहले, भारत की ओर से इस मैच में शतक लगाने लगाने वाले ऋषभ पंत तीसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने 134 रन बनाए. उनके अलावा, शुभमन गिल ने 147, यशस्वी जायसवाल ने 101, केएल राहुल ने 42, रविंद्र जडेजा ने 11, शार्दुल ठाकुर ने 1 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 रन बनाए. साई सुदर्शन, करुण नायर और जसप्रीत बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल पाए. मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख