अंपायर के गेंद न बदलने से पंत का पारा हुआ हाई, गुस्से में फेंकी गेंद; वीडियो वायरल
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उस वक्त अपना आपा खो दिया, जब अंपायर ने गेंद बदलने से इनकार कर दिया. पंत ने गुस्से में आकर गेंद ज़मीन पर फेंक दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह घटना दर्शाती है कि मैच के दबाव में खिलाड़ी भी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते.

Rishabh Pant Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है. भारत की पहली पारी में बनाए गए 471 रन की तरफ इंग्लैंड की टीम तेजी से आगे बढ़ रही है. मैच के तीसरे दिन अंपायर के नई गेंद देने से इनकार करने पर भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत मैदान पर अपना आपा खो बैठे. उन्होंने गेंद को जमीन पर फेंक दिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल, पंत ने गेंद की स्थिति को लेकर अंपायर से शिकायत की, लेकिन अंपायर ने नई गेंद देने से मना कर दिया. इस पर उन्होंने निराशा में गेंद पटक दी. यह घटना पंत के शांत स्वभाव के विपरीत है. उन्हें आमतौर पर शांत और संयमित खिलाड़ी माना जाता है.
पंत ने बल्ले से मचाई तबाही
इससे पहले, पंत ने अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड बुक को तितर-बितर कर दिया. उन्होंने 134 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 12 चौके शामिल रहे. अपनी इस पारी के दौरान वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में टीम के लिए सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा.
27 वर्षीय पंत के अब WTC मैचों में 62 छक्के लगाए हैं, जोकि रोहित के 40 टेस्ट मैचों में लगाए गए 56 छक्कों से कहीं ज़्यादा है. उन्होंने सिर्फ़ 35 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है, जिसमें उन्होंने 41.85 की औसत से 2,386 रन बनाए हैं. इसमें पांच शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं. विश्व स्तर पर, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 54 टेस्ट मैचों में 83 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं.
पंत ने धोनी को छोड़ा पीछे
पंत ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने टेस्ट में छह शतक लगाए थे. पंत का SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में पांचवां टेस्ट शतक भी था, जो किसी भी एशियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज़्यादा शतक है. अब उनके नाम इंग्लैंड में तीन और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट शतक है. इसके साथ ही पंत ने एशियाई खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट शतक (7) लगाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है.
दूसरे दिन पंत ने टेस्ट मैचों में 3,000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया था. धोनी के बाद ऐसा करने वाले वे दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए. रन बनाने के मामले में वे अब SENA देशों में सबसे सफल एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. 44 टेस्ट मैचों में पंत ने 43.40 की औसत से 3,082 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. उनके रन 73.69 के शानदार स्ट्राइक रेट से आए हैं, जो उनकी निडर और जवाबी हमले करने की शैली का प्रमाण है.