क्रिकेट का कॉमेडी सीन! पिच पर भिड़े दो बल्लेबाज, गिर पड़े लेकिन फिर भी रनआउट नहीं! वीडियो हुआ वायरल
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के एक मैच में रायगढ़ रॉयल्स के दो बल्लेबाज रन लेते समय आपस में टकरा कर गिर गए, लेकिन फील्डिंग टीम की लापरवाही के कारण कोई भी आउट नहीं हुआ. यह मजेदार घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कोल्हापुर टस्कर्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में रायगढ़ रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ रायगढ़ ने फाइनल में जगह बना ली, जहां वह ईगल नासिक टाइटंस से भिड़ेगी.
MPL 2025 Funny cricket moment viral video: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने फैन्स को हंसने पर मजबूर कर दिया. रायगढ़ रॉयल्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच हुए मुकाबले में दो बल्लेबाज रन लेते वक्त आपस में जोर से टकरा गए और पिच पर ही गिर पड़े. इसके बावजूद फील्डिंग टीम दोनों में से किसी को भी रन आउट नहीं कर पाई. यह अजीबोगरीब घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह वाकया पुणे का है, जहां कोल्हापुर टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए. जवाब में रायगढ़ की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी कि अचानक एक शॉट पर मिसफील्डिंग हुई और बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ पड़े. दूसरा रन लेते वक्त दोनों बल्लेबाज का ध्यान गेंद पर था, जिससे वे आपस में टकरा गए और ज़मीन पर गिर पड़े.
दोनों बल्लेबाजों में से कोई भी नहीं हुआ रनआउट
इतना सब होने के बावजूद विकेटकीपर ने गेंद को सीधे स्टंप्स पर हिट करने के बजाय बॉलर की तरफ फेंक दी. तब तक एक बल्लेबाज क्रीज पर लौट चुका था. फिर जब दूसरे छोर पर राहुल त्रिपाठी ने रन आउट करने की कोशिश की, तो वह भी सफल नहीं हो पाए. इस तरह दोनों बल्लेबाजों में से कोई भी रनआउट नहीं हुआ.
राहुल त्रिपाठी हो रहे ट्रोल
राहुल त्रिपाठी, जो इस मैच में कोल्हापुर के कप्तान थे और IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं, इस गलती के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. इस मैच में रायगढ़ रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोल्हापुर टस्कर्स को 6 विकेट से हरा दिया और अब वे फाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां उनका मुकाबला ईगल नासिक टाइटंस से होगा.





