India Vs England First Test: पंत की 'धाकड़' बल्लेबाजी, इंग्लैंड में जड़ा तीसरा शतक; धोनी का बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने भी शतक जड़ दिया. उन्होंने शोएब बशीर की गेंद पर लंबा छक्का जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की. इसके साथ ही, पंत ने महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.;
Rishabh Pant 7th Century: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में पहला टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने करियर का सातवां शतक लगाते हुए महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
बता दें कि धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए हैं. वहीं, रिद्धिमान साह ने 3 शतक जड़े हैं. इस तरह पंत दोनों से अब आगे निकल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक भारत ने 106 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 450 रन बना लिए हैं. पंत 132 और रविंद्र जडेजा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इंग्लैंड में जड़ी तीसरी सेंचुरी
पंत ने इंग्लैंड में तीसरी सेंचुरी जड़ी हैं. वे अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और बड़े छक्के लगा रहे हैं. फिलहाल भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है.
छक्के लगाने के मामले में भी धोनी से आगे निकले पंत
टेस्ट क्रिकेट में 76 पारियों में पंत खबर लिखे जाने तक 79 छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने धोनी के 144 पारियों में लगाए गए 78 छक्कों को पीछे छोड़ा दिया. उनसे ज़्यादा छक्के सिर्फ़ सहवाग (90) और रोहित (88) ने लगाए हैं.
शुभमन गिल ने बनाए 147 रन
शुभमन गिल 147 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 227 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 19 चौके लगाए. उन्हो शोएब बशीर ने जोश टंग के हाथों कैच आउट कराया.
बिना खाता खोले आउट हुए करुण नायर
करुण नायर बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया. उन्हें बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा. नायर करीब 8 साल बाद टीम में वापसी की है.
एशिया के बाहर एक पारी में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा तीन शतक
- गावस्कर, श्रीकांत और मोहिंदर बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986
- द्रविड़, तेंदुलकर और गांगुली बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2002
- सहवाग, द्रविड़ और कैफ बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट, 2006
- जायसवाल, गिल और पंत बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2025