सुदर्शन-नायर को टीम से करो बाहर, कुलदीप को प्लेइंग 11 में दो मौका... लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद भड़के गावस्कर

सुनील गावस्कर ने लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव की मांग की है. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को खिलाने की सिफारिश की, जबकि साई सुदर्शन और करुण नायर के खराब प्रदर्शन पर चिंता जताई. अगर भारत दूसरा टेस्ट भी हारता है, तो गावस्कर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने के पक्ष में हैं.;

Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Jun 2025 7:59 PM IST

Sunil Gavaskar on Kuldeep Yadav: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अगर बर्मिंघम टेस्ट में भारत 0-2 से पिछड़ता है, तो कुछ कड़े फैसले लेने की जरूरत होगी. बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू होगा.

गावस्कर शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन से खासे प्रभावित नहीं दिखे. दो साल बाद टेस्ट टीम में लौटे शार्दुल ने पहली पारी में बिना विकेट लिए 38 रन दिए और दूसरी पारी में लगातार दो विकेट (बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक) लेकर थोड़ी वापसी जरूर कराई, लेकिन बल्ले से भी वे 20 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना सके.

'कुलदीप यादव को बर्मिंघम टेस्ट के लिए टीम में लाया जाना चाहिए'

गावस्कर का मानना है कि ऑलराउंडर की बजाय टीम को एक प्रभावी स्पिनर की जरूरत है और इसके लिए कुलदीप यादव बेहतर विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “चाहे बुमराह फिट हों या नहीं, कुलदीप यादव को बर्मिंघम टेस्ट के लिए टीम में लाया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि शार्दुल की जगह उन्हें मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि वहां की पिच कलाई के स्पिनर को मदद दे सकती है.” कुलदीप यादव ने 2018 में इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट खेला था, जो लॉर्ड्स में था, जहां वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे.

साई सुदर्शन और करुण नायर की आलोचना 

इसके अलावा, गावस्कर ने साई सुदर्शन और करुण नायर की भी आलोचना की, जो पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। उन्होंने हालांकि साफ किया कि वह दोनों को अभी बाहर करने के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन अगर भारत अगला टेस्ट भी हारता है, तो वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने का विकल्प खुला रखा गया है, जो गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी हो सकते हैं।

गावस्कर ने कहा, “अगर दूसरा टेस्ट भी हमारे पक्ष में नहीं जाता, तो साई और करुण को बाहर करने पर विचार हो सकता है. वहीं, वाशिंगटन सुंदर को शामिल करके बल्लेबाजी को मजबूती और गेंदबाजी में विविधता दी जा सकती है.” 

Similar News