Begin typing your search...

ICC Test Rankings: बुमराह-जडेजा की बादशाहत बरकरार! रूट नंबर वन बल्लेबाज, लेकिन पंत की रफ्तार से हिल रही कुर्सी

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया है, वहीं जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. पंत ने लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. ICC की नई रैंकिंग में जो रूट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. भारत के प्रदर्शन ने टीम की टेस्ट रैंकिंग में मजबूती प्रदान की है.

ICC Test Rankings: बुमराह-जडेजा की बादशाहत बरकरार! रूट नंबर वन बल्लेबाज, लेकिन पंत की रफ्तार से हिल रही कुर्सी
X
( Image Source:  X )

ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच 20-24 जून को खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद आईसीसी की ओर से जारी की गई नई रैकिंग में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला है. दोनों खिलाड़ियों ने हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रैकिंग में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं.

हेडिंग्ले में पंत ने दो बार शतक जड़ते हुए क्रमश: 134 और 118 रन की पारी खेली. इस तरह उन्होंने मैच में कुल 252 रन बनाए. इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पंत ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में अपने करियर का सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. अब वे 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

पंत पहले एशियाई विकेटकीपर बने, जिन्होंने इंग्लैंड की पिच पर दोनों पारियों में शतक लगाए. इसके साथ ही वे महेंद्र सिहं धोनी को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बने.

बुमराह का दबदबा कायम

बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग में अपनी नंब  1 स्थिति बरकरार रखी है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए हेडिंग्ले टेस्ट में पहली पारी में पांच विकेट लेकर भारत की वापसी सुनिश्चित की. बुमराह अब तक डेढ़ साल से भी ज़्यादा समय भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज़ विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अपने नाम कई कीर्तिमान दर्ज किए.

जो रूट नंबर 1 पर बरकरार

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट लगातार टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं. हालांकि हाल ही में पंत के तेवरों ने रूट को भी कड़ी टक्कर दी है.

ICC Men's test Batting rankings

  1. जो रूट
  2. हैरी ब्रूक
  3. केन विलियम्सन
  4. यशस्वी जायसवाल
  5. स्टीव स्मिथ
  6. टेम्बा बावुमा
  7. ऋषभ पंत
  8. बेन डकेट
  9. कामिंदु मेंडिस
  10. सउद शकील

ICC Men's test Bowling rankings

  1. जसप्रीत बुमराह
  2. कैगिसो रबाडा
  3. पैट कमिंस
  4. नोमान अली
  5. जोश हेजलवुड
  6. नाथन लॉयन
  7. मार्को यान्सन
  8. मैट हेनरी
  9. मिचेल स्टार्क
  10. जायडन सील्स

ICC Men's test All-Rounder Rankings

  1. रविंद्र जडेजा
  2. मेहदी हसन मिराज
  3. मार्को यान्सन
  4. पैट कमिंस
  5. बेन स्टोक्स
  6. जेसन होल्डर
  7. गस एटकिंसन
  8. मिचेल स्टार्क
  9. जो रूट
  10. मिचेल सैंटनर
क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख