Begin typing your search...

बल्लेबाजी के हीरो, फील्डिंग में जीरो? जब यशस्वी जायसवाल ने MCG में छोड़े थे आसान कैच, वायरल हुआ पुराना वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल द्वारा छोड़े गए आसान कैच के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने MCG में भी कैच टपकाए थे. इससे जायसवाल की फील्डिंग पर सवाल उठने लगे हैं. फैंस ने उनकी लगातार फील्डिंग गलतियों पर नाराजगी जताई है. बल्लेबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करने वाले जायसवाल को अब फील्डिंग में भी सुधार करना होगा.

बल्लेबाजी के हीरो, फील्डिंग में जीरो? जब यशस्वी जायसवाल ने MCG में छोड़े थे आसान कैच, वायरल हुआ पुराना वीडियो
X
( Image Source:  X )

Yashasvi Jaiswal MCG dropped catch old video viral: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने कई आसान कैच छोड़े, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार के रूप में भुगतना पड़ा. वे एक टेस्ट पारी में 4 या उससे ज्यादा कैच छोड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बने. जायसवाल ने पहली पारी में शतक जरूर लगाया, लेकिन उनके कैच छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हलचल मची. उनका एक पुराना वीडियो भी फिर से वायरल होने लगा, जिसमें वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर फील्डिंग के दौरान लगातार दो कैच छोड़ते नजर आ रहे हैं.

यह वीडियो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान का है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा था. उस मैच में जायसवाल ने चौथे दिन तीन आसान कैच छोड़े. इस पर कप्तान रोहित शर्मा उन पर भड़कते हुए दिखाई दिए.

'अरे जैसू, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या'

रोहित को यह कहते हुए सुना गया- अरे जैसू, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या. इसके अलावा, वे यह कहते हुए भी दिखाई दिए- नीचे बैठ के रह. जब तक बॉल खेलेगा नहीं, उठने का नहीं. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 184 रन से जीता था. अब जब हेडिंग्ले में उन्होंने कई कैच छोड़े तो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो को फिर से शेयर करना शुरू कर दिया.

फैंस ने जायसवाल की फील्डिंग पर उठाए सवाल

फैंस ने जायसवाल की फील्डिंग पर सवाल उठाए हैं, और कई यूजर्स ने लिखा कि उनका फील्डिंग रिकॉर्ड अब चिंता का विषय बनता जा रहा है. हालांकि, जायसवाल की बल्लेबाज़ी में कोई कमी नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फील्डिंग में ऐसी गलतियां टीम पर भारी पड़ सकती हैं.

भारत की तरफ से लगे पांच शतक

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 471, जबकि दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 465, जबकि दूसरी पारी 5 विकेट पर 373 रन बनाकर मुकाबला आसानी के साथ जीत लिया. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ा दिया. उनके अलावा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहली पारी में, जबकि केएल राहुल ने दूसरी पारी में शतक जड़ा. खराब फील्डिंग और खराब गेंदबाजी की वजह से भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख