IND vs NZ: विराट कोहली कब-कब ODI में नंबर-1 बल्लेबाज बने? 5 साल बाद फिर कर दिया बड़ा धमाका
टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. मैच से पहले कोहली और उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी तब आई जब विराट 5 साल बाद फिर से आईसीसी के ताजा बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गए. कोहली फिलहाल कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं. टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद कोहली अब वनडे क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हो,;
IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. मैच से पहले कोहली और उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी तब आई जब विराट 5 साल बाद फिर से आईसीसी के ताजा बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गए.
कोहली फिलहाल कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं. टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद कोहली अब वनडे क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हो, इससे पहले कई बार विराट ये कारनामा कर चुके हैं.
साल 2013 में पहली बार किया था कारनामा
विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. लेकिन साल 2013 में जाकर कोहली पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे. इसके बाद कोहली साल 2017, 2019, 2021 और अब साल 2026 में आकर नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने हैं. वनडे क्रिकेट में कोहली 15 रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं. इसके अलावा 53 शतक और 77 अर्धशतक विराट वनडे फॉर्मेट में लगा चुके हैं.
विराट कोहली के अब आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में 785 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीड के पहले 2 मैचों में कोहली बिना खाता खोले हुए आउट हो गए थे. इसके बाद तीसरे मैच में उनके बल्ले से नाबाद अर्धशतकीय पारी निकली थी और तबसे कोहली लगातार रन बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज में उनके बल्ले से बैक-टू-बैक 2 शतक निकले थे.
राजकोट में 23 रन बनाकर आउट हुए कोहली
राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एकबार फिर से फैंस को विराट कोहली से लंबी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इसबार ऐसा हो न सका. इस मैच में विराट 29 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले कोहली साल 2017 से मकर संक्रांति वाले दिन शतक लगाते हुए आ रहे थे. इससे पहले मैच में विराट ने 93 रनों की पारी खेली थी और वे 7 रन से अपना 85वां शतक लगाने से चूक गए थे.