जूनियर बॉक्सर के साथ था Mary Kom का अफेयर! Ex-Husband ने किया बड़ा खुलासा, Video सामने आने से मचा हंगामा
भारत की मशहूर और वर्ल्ड चैंपियन महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने Ex-Husband पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और बताया था कि क्यों आखिर उनको अपने पति करुण ओन्खोलर से तलाक लेना पड़ा था. मैरी कॉम का कहना था कि उनका पति कुछ नहीं करता था बस उनके पैसे पर मजे करता था न उसका कोई करियर था. वो हमेशा झूट बोलता था जिससे उनको काफी ठेस पहुंची थी. वहीं अब मैरी कॉम के आरोपो पर चुप्पी तोड़ते हुए उनके Ex-Husband करुण ओन्खोलर ने बड़ा खुलासा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
भारत की मशहूर और वर्ल्ड चैंपियन महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने Ex-Husband पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और बताया था कि क्यों आखिर उनको अपने पति करुण ओन्खोलर से तलाक लेना पड़ा था. मैरी कॉम का कहना था कि उनका पति कुछ नहीं करता था बस उनके पैसे पर मजे करता था न उसका कोई करियर था. वो हमेशा झूट बोलता था जिससे उनको काफी ठेस पहुंची थी.
वहीं अब मैरी कॉम के आरोपो पर चुप्पी तोड़ते हुए उनके Ex-Husband करुण ओन्खोलर ने बड़ा खुलासा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके करुण ओन्खोलर ने मैरी कॉम पर आरोप लगाए हैं.
शादी के बाद भी मैरी कॉम का था अफेयर!
करुण ओन्खोलर ने मैरी कॉम पर आरोप लगाते हुए कहा कि “मैं लोक अदालत को बताई गई बातों के बारे में बात करूंगा. सबसे पहले साल 2013 में उनका एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर था. हमारे परिवारों में झगड़ा हुआ और उसके बाद हमने समझौता कर लिया और 2017 से उनका मैरी कॉम बॉक्सिंग अकादमी में काम करने वाले किसी व्यक्ति के साथ संबंध है. मेरे पास उनके व्हाट्सएप मैसेज सबूत के तौर पर हैं. मेरे पास उस व्यक्ति के नाम का सबूत भी है जिसके साथ उनका अफेयर था. मैं चुप रहा.”
आगे उन्होंने कहा कि “वह अकेले रहना चाहती थी और किसी और के साथ रिश्ता बनाना चाहती थी. हमारा तलाक हो चुका है. अगर वह किसी और से शादी करना चाहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मुझे दोष मत देना। अगर वह मुझ पर आरोप लगाना चाहती है, तो सबूत पेश करे दस्तावेज पेश करे. मुझे पता है कि वह कहां रहती है और किसके साथ रहती है.”
पैसे चुराने का झूठा आरोप
करुण ओन्खोलर ने आगे कहा कि "उसने संपत्ति की बात की और मेरा नाम मिटाने की मांग की. उसने कहा कि मैंने 5 करोड़ रुपये चुराए हैं. मेरा खाता चेक करो. शादी के 18 साल हम साथ रहे और फिर ये सब? वो पागल हो गई है. मैं 18 साल उसके साथ रहा. अब मेरे पास क्या है? मेरा घर देखो. मैं दिल्ली में किराए के मकान में रह रहा हूं वो एक सेलिब्रिटी है, वो जो भी कहती है, कुछ लोग सुनते हैं और कुछ नहीं."
यूजर्स कर रहे कमेंट
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि "कामयाब महिला कभी भी अपने से कम कामयाब पुरुष के साथ जीवन नहीं बिता सकती लेकिन कामयाब पुरुष अरबपति होकर भी बेरोजगार गरीब महिला के साथ भी जीवन बिता सकता है." दूसरे यूजर ने लिखा "इस युग में अधिकांश लोग स्वार्थी हो गए हैं और उन लोगों को भूल गए हैं जो निस्वार्थ भाव से उनका साथ देते हैं और उनसे प्यार करते हैं, चाहे वह लड़का हो या लड़की."





