Begin typing your search...

IND vs NZ: मकर संक्रांति पर विराट का बल्ला क्यों उगलता है आग? जानिए क्या है किंग कोहली’ का खास कनेक्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 14 जनवरी को राजकोट में खेला जा रहा है. मकर संक्रांति वाले दिन ये मुकाबला विराट कोहली के लिए एकबार फिर से खास होने वाला है. वैसे तो कोहली हर मैच को ही खास बना देते हैं, लेकिन मकर संक्रांति से उनका खास कनेक्शन माना जाता है. ये हम नहीं कर रहे हैं बल्कि पिछले 8 साल से कोहली के आंकडे बोल रहे हैं.

IND vs NZ: मकर संक्रांति पर विराट का बल्ला क्यों उगलता है आग? जानिए क्या है किंग कोहली’ का खास कनेक्शन
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 14 Jan 2026 2:53 PM IST

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 14 जनवरी को राजकोट में खेला जा रहा है. मकर संक्रांति वाले दिन ये मुकाबला विराट कोहली के लिए एकबार फिर से खास होने वाला है. वैसे तो कोहली हर मैच को ही खास बना देते हैं, लेकिन मकर संक्रांति से उनका खास कनेक्शन माना जाता है. ये हम नहीं कर रहे हैं बल्कि पिछले 8 साल से कोहली के आंकडे बोल रहे हैं.

पिछले मैच विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था, लेकिन शतक के बेहद करीब जाकर विराट आउट हो गए थे. जिससे फैंस को भी तगड़ा झटका लगा था क्योंकि कोहली अपने 85वें शतक से महज 7 रन दूर थे, लेकिन आज अगर साल 2017 से जो सिलसिला मकर सक्रांति वाले दिन चला आ रहा है तो फैंस को कोहली के बल्ले से 85वां शतक देखने को मिलेगा.

कोहली के लिए खास मकर संक्रांति

विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है. साउथ अफ्रीका सीरीज में कोहली के बल्ले से 2 शतक निकले थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी फैंस उनके बल्ले से शतकीय पारी देखना चाहते हैं. राजकोट में आज मकर संक्रांति पर कोहली अपने फैंस को शतक का तोहफा दे सकते हैं. दरअसल साल 2017 से जब-जब कोहली मकर संक्रांति वाले मैच खेले हैं तब-तब उनके बल्ले से शतक निकला है.

1. 14 जनवरी 2017: भारत बनाम इंग्लैंड- (विराट कोहली 122 रन)

2. 14 जनवरी 2018: भारत बनाम साउथ अफ्रीका- (विराट कोहली 153 रन)

3. 15 जनवरी 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- (विराट कोहली 104 रन)

4. 15 जनवरी 2023: भारत बनाम श्रीलंका- (विराट कोहली 166 रन)

दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिछले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. जिसके चलते भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. अब दूसरे मैच को जीतकर जहां एक तरफ शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख