IND Vs AUS 5th T20 मैच बारिश के कारण रद्द, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी सीरीज में हराया; अभिषेक के T20I में 1000 रन पूरे

India Vs Australia T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के द गाबा में खेला जा रहा पांचवां व आखिरी टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. इसके साथ ही, भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी और ओवरऑल लगातार सातवीं टी-20 सीरीज जीत है. इससे पहले, भारत को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 8 Nov 2025 5:26 PM IST

India Vs Australia T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के 'द गाबा' में खेला गया पांचवां व आखिरी टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. इसके साथ ही, भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी और ओवरऑल लगातार सातवीं टी-20 सीरीज जीत है. इससे पहले, भारत को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 4.5 ओवर में 52 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा. काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद खेल दोबारा नहीं शुरू हो सका. अभिषेक शर्मा ने 23 (13 गेंद) और शुभमन गिल ने 29 रन (16 गेंद) बनाए. गिल ने 6 चौके, जबकि अभिषेक ने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा.

ऑस्ट्रेलिया की 2022 से द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में हार

  • भारत से ऑस्ट्रेलिया में 1-2 से हारे (2025)
  • भारत से भारत में 1-4 से हारे (2023)
  • इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया में 0-2 से हारे (2022)
  • भारत से भारत में 1-2 से हारे (2022)

अभिषेक शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे

अभिषेक शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने महज 28 पारियों में हासिल किया.  इस सीरीज में अभिषेक ने 163 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 68 रन रहा.

सूर्यकुमार यादव ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों, गेंदबाजों और फील्डर्स सभी ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया. सूर्या ने कहा, “0-1 से पीछे आने के बाद जिस तरह सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया, वह शानदार था. बुमराह-आर्शदीप की जोड़ी घातक है, जबकि अक्षर, वरुण और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई.” उन्होंने यह भी कहा कि इतने सारे खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन होना 'एक गुड हेडेक' है. इससे आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को मजबूती मिलेगी.

सूर्यकुमार ने भारत में होने वाले अगले साल के टी20 विश्व कप को लेकर कहा, “महिला टीम को भारत में वर्ल्ड कप जीतते देखा, वैसा ही सपोर्ट और ऊर्जा देखने को मिलेगी. यह एक बड़ा और रोमांचक चैलेंज होगा.”

मिचेल मार्श ने भारतीय टीम को जीत की दी बधाई

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया कप्तान मिचेल मार्श ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी और कहा कि यह सीरीज़ बारिश के कारण बाधित रही, लेकिन उनकी टीम के पास भी कई सकारात्मक सीखें हैं. उन्होंने कहा, “वर्ल्ड कप वर्ष में हमारी टीम की लचीलापन और अनुकूलन क्षमता शानदार रही है.”

'ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक रहा'

प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने अभिषेक शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक रहा है. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलना और मैच जीतना बचपन से मेरा सपना रहा है.” 

Similar News