बारबाडोस अब मेरी रगो में बस गया है... रोहित शर्मा ने T20 Word Cup की जीत को किया याद, कहा- वो पिच कभी नहीं भूल सकता
रोहित शर्मा ने JioHotstar के शो Champions Waali Feeling Phir Se में ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए कहा कि बारबाडोस की पिच उनकी रगों में बस गई है. भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप जीता और पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा. रोहित ने भारत-पाक मैच की भी चर्चा की, जहां बुमराह और पंत की दमदार परफॉर्मेंस ने मैच पलटा. पूरी जीत टीम की एकजुटता, रणनीति और साहस की मिसाल थी.;
ये वही पिच है, जहां सब कुछ बदला! बारबाडोस अब मेरी रगों में बस गया है... ये शब्द हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के, जिन्होंने JioHotstar के एक्सक्लूसिव शो "Champions Waali Feeling Phir Se" में T20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए अपने जज़्बात ज़ाहिर किए. भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पिछले साल T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को अंतिम ओवर में हराकर ट्रॉफी उठाई.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, यह सिर्फ एक मैच की नहीं, बल्कि एक पूरे अभियान की जीत थी, जिसमें भारत पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा. इस पूरे सफर में टीम इंडिया ने दमखम, अनुशासन और आत्मविश्वास दिखाया. इस टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज पल रहा भारत-पाकिस्तान मैच.
“मैच से दो दिन पहले ही माहौल बदल गया था”
रोहित के मुताबिक, “मैच से दो दिन पहले ही माहौल बदल गया था- फैंस का जोश, सुरक्षा का घेरा और मैदान के बाहर एक त्यौहार जैसा माहौल.” इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने महज 41 गेंदों पर 92 रन की शानदार पारी खेली थी.
मैच में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर 14 रन ही दिए और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने. वहीं ऋषभ पंत ने टीम की लड़खड़ाती शुरुआत के बाद 31 गेंदों में 42 रनों की अहम पारी खेली और भारत को 119 के स्कोर तक पहुंचाया.
“पंत की 42 रन की पारी किसी 70 रनों से कम नहीं थी”
रोहित ने कहा, “उस पिच पर पंत की 42 रन की पारी किसी 70 रनों से कम नहीं थी. हमें भरोसा था कि हमारे गेंदबाज़ 119 को भी डिफेंड कर सकते हैं.” उन्होंने बुमराह और अर्शदीप की रणनीतिक गेंदबाज़ी की खुलकर तारीफ की और कहा, “बुमराह हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. वो विकेट भी लेते हैं और रन भी रोकते हैं. अर्शदीप ने भी शानदार गेंदबाज़ी की और गेम को हमारी ओर मोड़ा.”
भारत-पाक मुकाबले की गूंज से लेकर बारबाडोस फाइनल की सिहरन तक, रोहित की ये भावुक झलक एक ऐसी टीम को सलामी है, जिसने देश को यादगार पल दिए और क्रिकेट इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया.