Ellyse Perry ने बाबर आजम को बीच मैदान किया प्रपोज, सोशल पर तेजी से फैली तस्वीर; जानें वायरल दावे की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पेरी का बाबर आजम को प्रपोज करते हुए फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. बाबर आजम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेल रहे हैं.;

( Image Source:  X/ @imD12kunal @mufaddal_vohra )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. हालांकि अभी तक बिग बैश लीग में बाबर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. महज तीन बार ही वे बल्लेबाजी करते हुए दहाई का आंकड़ा छू पाए हैं. अक्सर बाबर को सोशल मीडिया उनकी खराब बल्लेबाजी के लिए ट्रोल किया जाता है. इसके अलावा विराट कोहली से भी पाकिस्तानी फैन उनकी तुलना सोशल मीडिया पर करते रहते हैं. लेकिन इस बार बाबर प्रपोजल की अफवाहों को लेकर चर्चाओं में हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ऑलराउंडर एलिस पेरी ने बाबर आजम को पूरे स्टेडियम के सामने प्रपोज किया. जैसे ही ये तस्वीर सामने आई फैंस के बीच सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर वायरल अफवाह

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. एक्स पर पोस्ट करते हुए @ankitmalik22 नाम के अकाउंट से लिखा गया कि "एलिस पेरी ने लाइव टीवी पर बाबर आजम को शादी के लिए प्रपोज किया."

पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ग्रोक के अनुसार नहीं, यह सच नहीं है. सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के आधार पर, BBL में एलिस पेरी द्वारा बाबर आजम को प्रपोज करने का वायरल क्लिप और इमेज एडिटेड है या मजाक का हिस्सा है. किसी भी भरोसेमंद क्रिकेट सोर्स ने ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की है. यह सिर्फ़ एक मजाक था जो वायरल हो गया.

बिग बैश लीग में बाबर का खराब प्रदर्शन

बिग बैश लीग में बाबर आजम पहली बार सिडनी सिक्सर्स टीम के लिए खेल रहे हैं. हालांकि अभी तक उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश दिखा है. अभी तक बाबर इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनको बल्ले से कुल 145 रन ही निकले हैं. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे हैं.

Similar News