Brendan Taylor ने ODI में रचा इतिहास, जावेद मियांदाद का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा; अब केवल सचिन और जयसूर्या से हैं पीछे

ज़िम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर ने इतिहास रच दिया है. उनका वनडे करियर 21 साल 132 दिन का हो गया है. यह 21वीं सदी में किसी खिलाड़ी का सबसे लंबा ODI करियर है. वह अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या से पीछे हैं. 206 मैचों में 6684 रन बनाने वाले टेलर जल्द ही अपने हमवतन एंडी फ्लावर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.;

( Image Source:  ICC )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Aug 2025 4:47 PM IST

Brendan Taylor ODI Career Recrods: जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर ने अपने शानदार करियर में एक और अनोखा मील का पत्थर हासिल किया है. 39 वर्षीय टेलर अब उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिनका वनडे करियर सबसे लंबा रहा है. उन्होंने यह उपलब्धि शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ हरारे में वापसी मैच खेलते हुए हासिल की.

टेलर ने अपना पहला वनडे मुकाबला 20 अप्रैल 2004 को बुलावायो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और अब उनका वनडे करियर 21 साल 132 दिन का हो चुका है. इस तरह उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शॉन विलियम्स (19 साल 300 दिन) को पीछे छोड़ दिया.

टेलर सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले टॉप-3 खिलाड़ियों में शामिल

टेलर अब दुनिया के टॉप-3 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिनका वनडे करियर सबसे लंबा रहा है. उनसे आगे सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर (22 साल 91 दिन) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (21 साल 184 दिन) हैं. उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद (20 साल 272 दिन) को भी पीछे छोड़ दिया.

खास बात यह है कि इसी महीने टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया था. 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में उनका टेस्ट करियर सबसे लंबा रहा है. 1989 से अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही उनसे लंबा टेस्ट करियर खेलने में सफल रहे हैं.

जिम्बाब्वे के लिए टेलर ने जड़े सबसे ज्यादा 11 शतक

टेलर जिम्बाब्वे के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे हैं. वे देश के लिए वनडे में सर्वाधिक 11 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. वे एंडी फ्लावर को पछाड़कर जिम्बाब्वे के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनने से महज 103 रन दूर हैं. उनका वनडे रिकॉर्ड 206 मैचों में 6684 रन (औसत 35.55), 11 शतक और 39 अर्धशतक का है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 145 रन है.

टेलर ने 2015 वर्ल्डकप में 6 पारियों में बनाए 433 रन

2015 वर्ल्ड कप में टेलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 6 पारियों में 433 रन बनाए, जिनमें 2 शतक शामिल थे. हालांकि, उन्हें करप्शन के आरोप में आईसीसी द्वारा साढ़े तीन साल का बैन झेलना पड़ा. अब वापसी के बाद वे फिर से जिम्बाब्वे क्रिकेट को नई प्रेरणा दे रहे हैं.

टेलर की यह उपलब्धि सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि यह क्रिकेट में उनकी लंबी उम्र और संघर्ष की गवाही भी देती है. उन्होंने साबित कर दिया है कि जज्बे और जुनून से खिलाड़ी दशकों तक खेल के शिखर पर कायम रह सकता है.

Similar News